नई दिल्ली/पेशावर : पाकिस्तान जो दुनिया भर में आतंकियों के एक्सपोर्ट के लिए जाना जाता है वहां भी अगर आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम दें तो यह अपने आप में हास्यास्पद है। लेकिन, ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हुआ है। यहां खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात अपराधियों ने बृहस्पतिवार को एक निजी कंपनी के 11 कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। हालांकि, पुलिस ने संदिग्धों का पीछा किया और अपहृत कर्मचारियों में से छह लोगों को बचा लिया। सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी : सूचना मिलते ही डेरा इस्माइल खान के जिला पुलिस अधीक्षक और आतंकवाद निरोधक विभाग के पुलिस अधीक्षक शकील खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू की। शेष पांच बंधकों को बचाने और संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है। अपहरण की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
इस्लामाबाद से क्वेटा जा रहे थे कर्मचारी : एक निजी कंपनी के तीन वाहनों में सवार ये कर्मचारी इस्लामाबाद से क्वेटा जा रहे थे, तभी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में दोमांडा ब्रिज के पास उनका अपहरण कर लिया गया। डेरा इस्माइल खान को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का गढ़ माना जाता है। पिछले कुछ समय से यहां आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों को किया ढेर : इससे पहले बुधवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे एक कबायली जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में 14 आतंकवादियों को मार गिराया था। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा था कि भीषण गोलीबारी के बाद आतंकी मारे गए। अन्य आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।