पाकिस्तान : अज्ञात हमलावरों ने आतंकी एजाज आबिद को किया ढेर, LeT प्रमुख मसूद अजहर का था रिश्तेदार 

Pak-Maulana-LeT-Aabid-Terror

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार कारी एजाज आबिद को ढेर कर दिया। हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में पिस्खारा इलाके में मस्जिद से बाहर निकलते समय उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में कारी एजाज का खास सहयोगी कारी शाहिद भी बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, कारी एजाज अहले सुन्नत वल जमात नामक संगठन का सदस्य था। वह खत्म-ए-नबूवत जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था। वह अपने संगठन के जरिये जैश-ए-मोहम्मद के लिए आतंकवादियों की भर्ती करता था। कारी एजाज भारत के दुश्मन मौलना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और देवबंदी विचारधारा से जुड़ा था। उसने मसूद अजहर के साथ कई बार मंच भी साझा किया।

युवाओं का ब्रेनवॉश कर बनाता था आतंकी : कारी एजाज आतंकी मसूद अजहर की योजना के अनुसार, पहले युवाओं को अपने संगठन के जलसे में बुलाता था। फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करता था। वह युवाओं को हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में भेजता था।

देवबंदी विचारधारा के लोग हमलावरों के निशाने पर : पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि देश में देवबंदी विचारधारा से जुड़े लोग हमलावरों के निशाने पर हैं। इस साल आतंकवादी संगठनों से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों की इसी तरह हत्या हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, कारी एजाज की हत्या से जुड़े किसी भी हमलावर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के हाथ भी खाली हैं। वह भी किसी हमलावर की पहचान नहीं कर पाई हैं, जिसके चलते देवबंदी विचारधारा से जुड़े धार्मिक संगठनों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *