ऑपरेशन सिंदूर : 5 से भी ज्यादा पाकिस्तानी विमानों के मार गिराने के मिले सबूत-एविएशन एक्सपर्ट टॉम कूपर

Pak-Operation-Sindoor-Expert-Tom

नई दिल्ली : मिलिटरी एविएशन एनालिस्ट टॉम कूपर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना की S-400 मिसाइल प्रणाली की शानदार सफलता की तारीफ की है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह द्वारा 5 पाकिस्तानी जेट्स के मार गिराए जाने की पुष्टि पर कूपर ने बड़ा बयान दिया है। कूपर ने इस घटना को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह भारत के लिए सामरिक, परिचालन और रणनीतिक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि है। कूपर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है।

‘जमीन पर भी कई पाकिस्तानी विमान नष्ट होने के सबूत देखे गए’ : IAF चीफ के बयान पर कूपर ने कहा, ‘हमने न केवल 5, बल्कि इससे भी ज्यादा पाकिस्तानी विमानों के मार गिराए जाने के सबूत देखे हैं। हमने इस बात के भी सबूत देखे हैं कि जमीन पर भी कई पाकिस्तानी विमान नष्ट हुए। पहले भारत सरकार या वायु सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था, लेकिन अब यह पुष्टि उस तथ्य को मजबूती देती है, जिसके बारे में मई से ही पता था।’ उन्होंने S-400 की 300 किलोमीटर से ज्यादा की मारक क्षमता को ‘सामरिक, परिचालन और रणनीतिक स्तर पर बड़ी उपलब्धि’ बताया। कूपर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है।

‘US और पाकिस्तान की बातचीत 5-6 साल के बच्चों जैसी’ : वहीं, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर कूपर ने तंज कसते हुए कहा, ‘व्हाइट हाउस और इस्लामाबाद के बीच हाल के महीनों की बातचीत 5-6 साल के बच्चों जैसी थी, जैसे वे बहस करें कि किसका बाप ज्यादा ताकतवर है। मैं ऐसी बातों को नजरअंदाज करता हूं, क्योंकि यह पूरी तरह बचकाना है।’ कूपर का यह बयान भारत की सैन्य ताकत और पाकिस्तान की धमकियों को हल्के में लेने की अंतरराष्ट्रीय धारणा को दर्शाता है। S-400 की इस कामयाबी ने भारत की रक्षा क्षमता को वैश्विक मंच पर और मजबूत किया है।

जंग की गीदड़ भभकी दे रहे हैं पाकिस्तान के नेता : बता दें कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर और वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर जंग की गीदड़भभकी दी है। आसिम मुनीर ने जहां अमेरिका की धरती से भारत को परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी दी थी, तो ख्वाजा आसिफ और बिलावल भुट्टो ने भी जंग की बात की। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया, तो पाकिस्तान जंग को और हवा देगा। बिलावल भुट्टो ने कहा कि अगर इस बार भारत ने पाकिस्तान पर अटैक किया, तो पाकिस्तान की पूरी आवाम इंडिया के खिलाफ लड़ेगी, हर पाकिस्तानी मुजाहिद बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *