नई दिल्ली : पाकिस्तान में खौफ कायम है क्योंकि इस आतंकी हमले के तार सीधे सीधे पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. पाकिस्तान को डर है कि अब भारत कोई बड़ा हमला ना कर दे. सूत्रों के मुताबिक पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसा डर सता रहा है.
पहलगाम में जो हुआ उससे पूरे देश में गुस्सा है. अन्य देशों ने भी इस हमले की निंदा की है. इस हमले का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खौफ साफ नजर आ रहा है. खौफ इतना है कि पाकिस्तानी अधिकारियों की नींद उड़ गई है. उन्हें इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं भारत फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक ना कर दे.
खाली करवाए जा रहे LoC से सटे गांव : पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही पाकिस्तान की सेना अलर्ट पर है. सूत्रों के मुताबिक़, पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. हमले के डर से उसने LoC से सटे अपने कई गांवों को खाली करवा लिया है. सेना के बड़े अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
पाकिस्तान में 48 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया गया है. एयर स्ट्राइक की आशंका से पाकिस्तान ने अपने हवाई रूट बदल डाले हैं. रिजर्व फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उसे एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है.
रात भर अलर्ट पर रही पाकिस्तानी एयरफोर्स : सूत्रों के मुताबिक भारत की कार्रवाई के खौफ में पाकिस्तानी वायुसेना रात भर अलर्ट पर रही. पाकिस्तान के एयरस्पेस में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की हलचल असामान्य रूप से बढ़ी हुई नजर आई है.
ख़बर है कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में हाई लेवल बैठक बुलाई गई. जिसमें पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी, वहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारी और मंत्री भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सेना को अलर्ट कर दिया.
भारतीय कार्रवाई का सता रहा डर : ख़बर ये भी है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने हवाई क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. इन गतिविधियों को बालाकोट जैसी किसी भी संभावित भारतीय कार्रवाई से बचने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट से ये खौफ साफ नजर आ रहा है. पाकिस्तान को पता है कि भारत बेगुनाहों की मौत पर चुप बैठने वाला नहीं है. ये घर में घुसकर मारने वाला भारत है.