पाकिस्तान : चीनी लड़कियों से मेल-लव-जिहाद का खेल, ली जिंग बनी रुकमा; सोशल मीडिया बना हथियार?

Pakistan-Love-Jihad-Chinese-Girls

नई दिल्ली : कम्युनिस्ट चीन जान गया है कि अगर समय रहते नहीं चेते तो कौम का राम नाम सत्य होने यानी चीन की सभ्यता और संस्कृति की अंतिम यात्रा निकलने से कोई नहीं रोक पाएगा. चीन की सोशल मीडिया में चल रही अटकलों की बात करें तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान चीन में बार बार रिवाइंड करके सुना जा रहा है. जिसमें उन्होंने लव जिहाद करने वालों को आखिरी वार्निंग दी थी.

पाकिस्तान का लव जिहाद… : दरअसल लव जिहाद नाम की बीमारी भारत की सीमाओं को तोड़ते हुए पाकिस्तान तक पहुंच गई है. सबसे ताजा मिसाल और बड़े सबूत की बात करें तो पाकिस्तान के जीशान अली चीन की लड़की से शादी करके उसे पाकिस्तान ले आए.

बीजिंग की लड़की पाकिस्तान में बनी रुकमा, चीन को पाकिस्तान मुसलमान कर देगा? : अपने वायरल वीडियो में भाई जान बड़ी शान से फरमा रहे हैं कि मेरी जो इनके साथ दोस्ती हुई थी. फेसबुक के ऊपर हुई थी अब वो मोहब्बत में बदल गई. ये चीन से पाकिस्तान आई हैं मेरे पास और यहां पर इन्होंने मेरे साथ निकाह किया है, अब ये मुसलमान हो गई हैं.

चीनी लड़कियों से मेल, लव जिहाद का खेल : आगे वीडियो में देखा और सुना जा सकता है, ‘आपको उर्दू आती है? आयशा..इनका उर्दू नाम आयशा है. इनका ताल्लुक चीन से है. आप चाइनीज़ हैं. हां-हां मैं चीन से आई हूं.

चीनी लड़की बनी आयशा, जिनपिंग को आया गुस्सा? : चीन के लाल रंग को छोड़कर चाइनीज़ लड़की ने हरे रंग का जोड़ा पहन लिया. इस्लाम कबूल लिया और मुसलमान हो गई. चीन की लड़की की पाकिस्तानी लड़के के साथ निकाह की तस्वीरें चीन में वायरल हैं. पाकिस्तान के इस लव जिहाद को देखकर शी जिनपिंग के दिमाग की नसें फट रही होंगी. चीन की लड़की इस्लामी धुन में नाच रही है और शी जिनपिंग का ब्लड प्रेशर इस पूरे एपिसोड खासकर उसकी तस्वीरों को देखकर बढ़ रहा होगा. पाकिस्तानी लड़के किसी भी तरह चीन की लड़कियों को फंसाकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करवा रहे हैं. ये काम चीन से लेकर इस्लामाबाद तक चल रही है.

पाकिस्तान के लव जिहाद में फंसा चीन? : पाकिस्तानी नौजवान से दोस्ती के बाद बात शादी तक पहुंची तो चीन की लड़की ली जिंग टिंग पाकिस्तान पहुंच गईं. नौजवान मोहम्मद शफीक का ताल्लुक पाकिस्तान के गांव चक आलम रेड्डी से है. लड़की ने इस्लाम कुबूल करके अपना नाम आयशा रखा है. प्रेमी जोड़े ने इलाका मजिस्ट्रेट के ऑफिस में निकाह भी कर लिया. एक और केस की बात करें तो चीन की एक और लड़की जेसिका को हाल ही में बहला फुसलाकर एक पाकिस्तानी लड़के ने अंदरूने मुल्क में बुलाया और धर्म परिवर्तन के लिए बदनाम मौलवी मियां मिट्ठू ने उसे कलमा पढ़ाकर मुसलमान बना दिया और पाकिस्तान के चैनल इस लव जिहाद को सिर्फ लव का नाम देकर इसे बढ़ावा दे रहे हैं.

चीन की लड़कियों को मुसलमान बनाने का खेल : पाकिस्तानी लोग चीनी लड़कियों के इस्लाम कबूल करने पर गदगद हो रहे हैं. वो कह रहे हैं कि प्यार और मोहब्बत की दास्तान चरम पर पहुंच गई है. चीन की लड़की डेरकी पहुंची. पाकिस्तानी लड़के की मोहब्बत में गिरफ्तार चाइनीज़ लड़की डेरकी पहुंची है. सब इतने खुश हैं मानो लॉटरी लग गई है. सोशल मीडिया पर सभी लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी लड़के इम्तियाज़ से दोस्ती हुई और उसने इस्लाम कुबुल कर लिया. चीनी लड़की का नाम जेसिका था, जो अब सायरा बीबी बन गई है.

खास बात ये है कि पाकिस्तानी लड़के जैसे ही चीन की लड़कियों को भरोसे में लेते हैं उनको पाकिस्तान बुलाया जाता है और फिर चीन की लड़कियों को मुसलमान बनाने के लिए तैयार बैठे मौलवी दरगाहों में बैठकर खेल करते हैं.

पाकिस्तान का प्लान…चीन बनेगा मुसलमान? : चीनी लड़की ने दरगाह आलिया बर्क चौडी शरीफ पहुंचकर इस्लाम कबूल किया. दरगाह बर्क चौडी के अब्दुल खालिद ने कलमा पढ़ाकर इस्लाम कबूल करवाया. हालांकि दुनिया ये जानती है कि पाकिस्तान में किस तरह मुसलमानों को अधिकारों को कुचला जाता है. उन्हें हर मामले में रोका जाता है. जिनपिंग दशकों पहले से अपने मुल्क के मुसलमानों पर काफी पाबंदी लगवा चुके हैं.

पहले चीनी रीति-रिवाजों से शादी : पाकिस्तान के लड़के चीनी के रीति रिवाज से भी चीन की लड़कियों से शादी कर रहे हैं. एक शादी के वीडियो में कराची के रहने वाले एक  लड़के यानी दूल्हे ने फैंसी ड्रेस की तरह चीन की पारंपरिक ड्रेस को भी पहना था. उसी दौरान लड़के ने लड़की के मां-बाप का आशीर्वाद लिया. इस फोटोग्राफी वाली के शादी के बाद पाकिस्तान पहुंचते ही चीनी लड़कियां मुसलमान हो जाती हैं. वहां दुल्हन को शादी का जोड़ा पहनाया गया, शादी के बाद दुल्हन ने इस्लाम कुबूल कर लिया. आगे लड़कियों का नाम ज़रयाब खालिद और अन्य रख दिया जाता है.

चाइनीज़ लड़की कैसे फंसाते हैं पाकिस्तानी? : चीनी दुल्हन से लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. एक बानगी की बात करें तो लोग चीनी लड़की से पूछ रहे हैं, आप चीन से हैं ये पाकिस्तान से हैं आपने क्यों शादी की पाकिस्तानी लड़के से? उसने बताया जीशान स्टूडेंट था चीन में. मुस्लिम हलाल कैंटीन में खाना खाते थे.  रोज़ जीशान बोलता था, वी चैट…व्हाट्सएप आईडी मुझे दो. जीशान ने आपसे आईडी मांगी आपकी…हां जी हां जी..फिर..फिर मैंने उसे सब कुछ सौंप दिया.

पाकिस्तानियों की एक खासियत होती है कि दुनिया उन्हें भाव नहीं देती, लेकिन वो बेइज्जत होने के बावजूद कर्ज के लिए भी दुनिया के मुल्कों के पीछे लगे रहते हैं,ऐसा ही कुछ जीशान ने उसका नंबर मांगने के लिए किया, आगे जीशान ने कांटेक्ट किया. आगे चलकर रोजाना गुड मॉर्निंग, गुड आफ्टर नून और गुड इवनिंग पूरा एक महीना मैसेज किया. गुड मॉर्निंग किया. एक दिन मैं बहुत बोर हो रही थी तो मैंने रिप्लाई किया गुड मॉर्निंग…हैव ए गुड डे..फिर हमारे बीच गपशप शुरू हो गई. एक बार दोस्ती होने के बाद इस पाकिस्तानी ने चीन की लड़की को शादी के लिए तैयार करने की कोशिश शुरू की. कई सालों तक पीछे पड़े रहने के बाद आखिरकार चीन ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया.

फिलहाल रुकैया पाकिस्तान आ गई है. मुसलमान बन गई है. अपने पिता के पैसों से पाकिस्तान में बिजनेस स्टार्ट किया है और जीशान को चाउमीन और मंचूरियन बनाकर खिला रही है. लोग हंस रहे हैं, तंज कस रहे हैं. चाइनीज़ लड़की लाएंगे, पाकिस्तानी चाऊमीन खाएंगे. पाकिस्तानी आदमी और औरते पूंछ रहे हैं कि क्यों शौहर को पाकिस्तानी खाना बनाकर नहीं खिलाती? चीनी युवती बोलती है कि पाकिस्तानी खाना नहीं बना सकती हूं. नहीं बना सकती ये अच्छा रोटी बनाना नहीं आता.

सोशल मीडिया से लव जिहाद का जाल ? : कुछ पाकिस्तानी फेसबुक को हथियार बना रहे हैं तो कुछ स्नैपचैट पर जाल बिछा रहे हैं. पाकिस्तानी लड़के की मोहब्बत में एक और लड़की ने इस्लाम कुबूल कर लिया. अंजू के बाद चीनी लड़की गाऊ फांग भी शादी करने खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई और इस्लाम भी कुबूल कर लिया. खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप चैट पर दोस्ती के बाद महिला भी. खैबर पख्तूनख्वा के ज़िला लोअरदेर के इलाके समरबाग पहुंच गई. वो जावेद हाशमी नाम के लड़के की मोहब्बत में वो पाकिस्तान आई हैं. हालांकि चीन की लड़कियों पाकिस्तानी लड़कों के जाल में फंसकर अपना सब कुछ लुटवा भी बैठ रही हैं.

पाकिस्तान का लव जिहाद और धोखा! : पाकिस्तान में ऐसे मामलों की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया में आंखों आंखों में उलझी डोर. जब लगा पेचा तो मच गया शोर. चीनी मुटियारी ज़ी चिंग और पाकिस्तानी शहरी सज्जाद की मोहब्बत तो अब लाहौर की अदालत तक पहुंच गई. पाकिस्तान के सज्जाद ने जो कुछ चीन की लड़की के साथ किया अब वो पूरा पाकिस्तानी मीडिया दुनिया को बता रहा है.

सज्जाद दे रहा था धोखा : एक दूसरे को देखे बिना उनका एक पल भी ना गुज़रता था. दिल के हाथों मजबूर चीनी लड़की को क्या मालूम था कि सज्जाद उसे धोखा दे रहा है. सज्जाद ने ज़ी चेंग के लाखों रुपये लिए और हो गया रफूचक्कर तो शहबाज़ शरीफ एक तरफ सीपेक के नाम पर चीन को लूट रहे हैं. दूसरी तरफ चीन को मुसलमान बनाने की साजिश भी चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *