VIDEO : पाकिस्तानी फ़ौज की भड़काऊ हरकत, सीमा पार से चिढ़ाने की कोशिश; लगाया स्क्रीन और स्पीकर  

Pakistan-on-Border-Screen&song

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर जो कायराना हमला किया, उसे शायद की कोई हिंदुस्तानी भूल सकता है. पूरा देश इस समय एक सुर में सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. इस बीच पाकिस्तान की तरफ से भारत को उकसाने की भी कोशिश की जा रही है, जिससे तनाव और बढ़ता चला जा रहा है.

बता दें कि पीओके में पाकिस्तान की तरफ के स्थानीय लोगों ने सीमा के पास एक बड़ी स्क्रीन और स्पीकर लगाए हैं, जिस पर पाकिस्तानी सेना के भड़काऊ गाने बज रहे हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बता दें कि इस बिंदु पर, केवल एक झेलम नदी पाकिस्तान और भारत प्रशासित कश्मीर को अलग करती है. जहां यह गाने बज रहे हैं, वहीं से एक भारतीय सेना की चौकी और तिरंगा साफ रूप से दिखाई दे रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बीच में लाने की कोशिश : पहलगाम आतंकी हमले के बाद लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर तनाव चरम पर है. भारतीय सेना किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर दौरे से लौटकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को घाटी और एलओसी में मौजूदा हालात और सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इस बीच पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के जिस तरह बयान आ रहे हैं उससे साफ है कि पाकिस्तान बेहद दबाव में है और वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बीच में लाने की कोशिश कर रहा है.

भारत को गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान : दरअसल पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि को रोकने समेत कई बड़े कदम उठाए हैं. जिससे पाकिस्तान बौखला गया है और उसकी ओर से लगातार गीदड़ भभकियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने बयान दिया है. उन्होंने सिंधु जल संधि को कहा कि भारत इस ऐतिहासिक समझौते को एकतरफा खत्म नहीं कर सकता, क्योंकि इसका गारंटर वर्ल्ड बैंक है. नकवी ने कहा कि अगर कोई भी कदम उठाया गया, तो पाकिस्तान जंग के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *