नई दिल्ली : पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. बलूच आर्मी ने सभी यात्रियों को बंधक बनाने का दावा भी किया है. बीएलए के साथ मुठभेड़ में 6 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवानी हुई थी. बलूच लिबरेशन आर्मी ने सभी बच्चों, महिलाओं और बलूच नागरिकों को रिहा कर दिया है. रेलवे के मुताबिक नौ कोच वाली ट्रेन में 500 यात्री सवार हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बलूचिस्तान सरकार ने आपातकाल लागू कर दिया है।
बीएलए ने ट्रैक को बम से उड़ाया, फिर ट्रेन पर किया कब्जा : बीएलए ने पहले ट्रैक को बम धमाका कर उड़ा दिया, जिससे ट्रेन को रुकना पड़ा. ट्रेन रुकते ही बलूच आर्मी ने सभी यात्रियों को कब्जे में ले लिया.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने जिम्मेदारी ली : उग्रवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) , ने पाकिस्तान रेलवे द्वारा संचालित यात्री ट्रेन, जाफर एक्सप्रेस पर नियंत्रण करने और बलूचिस्तान में सभी यात्रियों को बंधक बनाने की जिम्मेदारी ली है.
यात्रियों को जान से मारने की धमकी : लिबरेशन आर्मी के सदस्यों ने सैन्य कार्रवाई न करने की चेतावनी दी है. कहा गया कि अगर सैन्यकर्मी किसी भी तरह की कार्रवाई करते हैं, तो सभी बंधकों को जान से मार दिया जाएगा.