नई दिल्ली : एक बार फिर दुनिया ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. ब्रिटेन की एक एजेंसी ने 99 देशों के पासपोर्ट की रैकिंग जारी की है. मगर इस रैकिंग को देखते ही पाकिस्तानी फूट-फूटकर रोने लगे. अपना पासपोर्ट तक फाड़ने लगे. एक ने तो पासपोर्ट को तंदूर में फूंक डाला. दरअसल पाकिस्तानी शर्म के मारे मरे जा रहे हैं क्योंकि उन्हें सोमालिया के बिल्कुल साथ रख दिया गया है. वहीं अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे नीचे बरकरार है.
खुद को इंडियंस बताना पड़ता है! : पाकिस्तानी अपने देश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर यू-ट्यूब चैनल के कैमरों पर और जिसे मौका मिला वो अपने देश के टीवी चैनलों के कैमरों पर खुला खेल फरुखाबादी की तर्ज पर छाती पीट-पीटकर मातम मना रहे हैं. वो ऑन रिकॉर्ड कह रहे हैं- ‘कोई थूकता नहीं है पाकिस्तानी पासपोर्ट के ऊपर, ये इज्जत है दुनिया में पाकिस्तान के पासपोर्ट की. दूसरा कह रहा है कि पाकिस्तान मुहर वाला सबसे ज्यादा ताकतवर पासपोर्ट है. इमीग्रेशन वाले देखते ही कहते हैं, आप लाइन में क्यों खड़े हैं, साइड साइड आ जाएं, फिर तसल्ली से बेइज्जती होती है.
‘पाकिस्तान का बेड़ा गर्क’ : जिस अमेरिका की दोस्ती पर तुम कुलाचें भर रहे थे, तुम्हारी वही हेकड़ी अमेरिका के करीबी ब्रिटेन ने निकालकर रख दी है. वहां के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैकिंग जारी की है. जिसमें पाकिस्तान को सोमालिया और यमन के साथ जगह दी गई है. जिसके बाद पाकिस्तानियों का कलेजा फट पड़ा है. मुनीर एंड कंपनी को सरेआम गालियां दी जा रही है. पाकिस्तानी पासपोर्ट फाड़ा जा रहा है.
कोई थूकता तक नही! : पाकिस्तानी कह रहे हैं – ‘ये देखें जी, इसे कहते हैं इस्लामिया जम्हूरिया पाकिस्तान, ये देखें, ये रहा इस्लामिया, ये रहा जम्हूरिया और ये &^% पर पाकिस्तान, %^& पाकिस्तान की आर्मी और पाकिस्तान के पॉलिटिशियन. हमारे पासपोर्ट पर कोई थूकता तक नहीं.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स अपनी लिस्ट में पाकिस्तानी पासपोर्ट को 96 नंबर पर रखा है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाद सिर्फ इराक, सीरिया और अफगानिस्तान का नंबर आता है. मगर जानते हैं पाकिस्तानी पासपोर्ट को आखिरी पायदान पर फेंकने का मतलब क्या है. मतलब ये कि पाकिस्तान के लोग भिखारी हैं. पाकिस्तान के लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं और ये साथ उठने-बैठाने के काबिल नहीं है.
भारत का दबदबा : एक तरफ पाकिस्तानी अपने पासपोर्ट को आग लगा रहे हैं तो दुनिया के करीब 15 देशों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन हैं. पाकिस्तानियों का पासपोर्ट देखते ही उन्हें शक की नज़र से देखा जाता है. दरअसल अधिकांश पाकिस्तानी फर्जी दस्तावेजों से विदेश जाते हैं. दस्तावेज जब्त होने पर भीख मांगते हैं. कुछ न मिला तो उस मुल्क की जासूसी करने लगते हैं. ऐसी बेहूदा हरकतों से चलते इस्लामिक देशों ने भी पाकिस्तानियों को मुल्क में न रहने का देने का मिशन चला रखा है.
भारत अब हेनले पासपोर्ट (Indian passports) सूचकांक 2025 में आठ स्थान ऊपर चढ़कर 77वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल भारत का नंबर 85वें रैंक पर था. हालांकि, भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देने वाले देशों की संख्या बढ़ाकर 59 कर दी गई है.
पाकिस्तान के पूरे कुएं में भांग घुली है, शायद इसी वजह से ब्रिटिश एजेंसी ने Henley Passport Index में पाकिस्तान का पासपोर्ट को डाउनग्रेड कर तमाम मुल्कों की सिरदर्दी दूर कर दी है, यानी पाकिस्तान का पासपोर्ट देखते ही एयरपोर्ट से पाकिस्तानियों को बैरंग लौटा दो.