दुबई की पोर्टा-पॉटी पार्टीज चर्चा में, यहाँ रईसजादे लड़कियों की जिंदगी बनाते हैं मौत से भी बदतर

Party-dubai

नई दिल्ली : दुबई का नाम सुनते ही आंखों के सामने चमचमाती इमारतें, शानदार होटल और रईसों की लग्जरी जिंदगी की तस्वीर जेहन में आती होगी, लेकिन इसके चमक-दमक के पीछे एक ऐसा डरावना सच सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे. आइए जानते हैं पूरी कहानी और समझते हैं दुबई का क्या है काला सच. इंडिया टूडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों दुबई की पोर्टा-पॉटी पार्टीज की पूरी दुनिया में चर्चा है. यह चर्चा होती भी न अगर इसकी पीड़िता सोशल मीडिया पर दुनिया के सामने अपने दर्द को बताती न. इसके बाद इसकी खूब चर्चा होने लगी.

पोर्टा-पॉटी पार्टीज में लड़कियों को कोड़े मारे गए, वह दर्द से चीख रही थी : रेडिट पर एक यूजर, जिसका नाम “नोवेयर वुल्फ” है, स्पेन की कुछ लड़कियों की आपबीती शेयर की है. उसने बताया कि पोर्टा-पॉटी पार्टीज में लड़कियों को कोड़े मारे गए. वो रोती रही. उन पर थूका गया, उन पर पॉटी की गई. उनका गला घोंटा गया और सबसे बुरी बात  जब भी मैं इसके बारे में सोचता हूँ तो मैं काँप उठता हूं कि कैसे एक लड़की को बांध दिया गया, और उसके गुप्तांगों में मशीन गन घुसा दी गई और उसके अंग को तोड़ दिया गया, जबकि वह दर्द से चीख रही थी. बूढ़े अरब पुरुषों में से एक ने टूटे हुए अंग पर तब तक हाथ-पैर मारे जब तक उसकी हड्डियां तक टूट नहीं गई. इससे पहले हम आगे आपको इस घिनौने का सच बताएं जानते हैं.

क्या हैं ये पॉट्स-पॉटी पार्टियां? : पॉट्स-पॉटी पार्टियां बहुत ही छिप कर की जाती हैं. गुप्त पार्टियां दुबई के बड़े-बड़े रईस लोग आयोजित करते हैं. ये लोग खूबसूरत लड़कियों, जैसे मॉडल्स, एक्ट्रेस या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को महंगे गिफ्ट्स, जैसे डिजाइनर बैग्स, जूलरी, फाइव-स्टार होटल में रुकने का लालच देते हैं. साथ ही ढेर सारा पैसा देने का वादा करते हैं. लेकिन बदले में लड़कियों के साथ बहुत ही घिनौने काम करते हैं. उन्हें इसके लिए जबरदस्ती मजबूर भी किया जाता है, जैसे उनके शरीर पर थूकना, पेशाब करना और दूसरी क्रूर हरकतें. इन पार्टियों का नाम ही इन घिनौने कामों की वजह से “पॉट्स-पॉटी” पड़ा है.

पॉट्स-पॉटी पार्टियों की पीड़िताओं की कहानी : अब बात करते हैं पॉट्स-पॉटी पार्टियों की पीड़िताओं की जिनकी कहानियां सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, टिक टॉक पर @outplayedbyjade नाम की एक इन्फ्लुएंसर ने भी अपनी कहानी बताई. उसने कहा कि दुबई के जिम में एक अनजान शख्स से मुलाकात हुई. उस शख्स ने उसे फूल, चॉकलेट और करीब 3 लाख रुपये की ज्वेलरी गिफ्ट की. जेड को ये सब बहुत अच्छा लगा, लेकिन उसके फॉलोअर्स ने चेतावनी दी थी कि ये शख्स शायद ऐसी पार्टियों के लिए लड़कियों को फंसाने वाला हो सकता है. लेकिन मैंने नहीं माना. मैं तो खुशी के मारे क्लीफ़ एंड अर्पेल्स स्टोर पर गई. जहां उसे एक ब्रेसलेट और एक मैचिंग नेकलेस भेंट किया गया. पर मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह क्या होने वाला है. मामला तो इससे आगे भी है. जब इस पार्टी में लड़कियों की मौत भी होने लगी. इसकी कहानी मॉडल मारिया की मां ने लोगों को बताया.

यूक्रेनी लड़की की दर्दनाक कहानी : 20 साल की यूक्रेनी मॉडल मारिया कोवालचुक की कहानी सुनकर दिल दहल जाता है. उसने अपनी मां को बताया था कि उसे दो लोग जो खुद को मॉडलिंग एजेंट बता रहे थे उन्होंने रात भर रुकने के लिए बुलाया है. लेकिन वह थाईलैंड की अपनी फ्लाइट पर कभी नहीं पहुंची. दस दिन बाद 19 मार्च को उसे दुबई में सड़क किनारे मृत पाया गया. उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी थी, हाथ-पैर टूटे थे और शरीर पर भयानक चोटें थीं.

मॉडल को जबरदस्ती पार्टी में ले जाया गया : दुबई पुलिस का कहना है कि मारिया किसी निर्माण स्थल पर अकेले गई और वहां से गिर गई. लेकिन मारिया का परिवार और रूसी वकील कैट्या गॉर्डन इस बात पर यकीन नहीं करते. उनका कहना है कि मारिया को ऐसी ही एक पार्टी में जबरदस्ती ले जाया गया होगा, जहां उसके साथ बहुत बुरा हुआ.

कानून का डर और चुप्पी : दुबई में सख्त कानून और सेंसरशिप की वजह से पीड़ित लड़कियों की आवाज अक्सर दब जाती है. डिटेंड इन दुबई की सीईओ राधा स्टर्लिंग बताती हैं कि ऐसी पार्टियों में जाने वाली लड़कियां, भले ही उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया हो, गलत काम करने के आरोप में फंस सकती हैं. वो कहती हैं, “दुबई में शादी के बाहर सेक्स को वैध कर दिया गया है, लेकिन आयोजक इसका फायदा उठाते हैं. लड़कियां सोचती हैं कि वो एक आम पार्टी में जा रही हैं, लेकिन वहां उन्हें खतरनाक और शर्मनाक हालात में डाल दिया जाता है.”

2022 में खुला इस पार्टी का राज : 2022 में एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट और टिकटॉकर लैम्स ने इन पार्टियों की अफवाहों को सच बताया था. एक यूजर ने कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट्स को भी अमीर लोग ऐसे कामों के लिए लुभाते हैं. एक टिकटॉकर ने बताया कि एक 26 साल की लड़की को “सुल्तान अली” नाम के शख्स ने 20 लाख रुपये देने का वादा किया था.

इन पाटियों में अफ्रीकी मूल की लड़कियां फंसाई जाती हैं : लीक हुए वीडियोज और पीड़ितों की कहानियों से पता चलता है कि इन पार्टियों में ज्यादातर अफ्रीकी मूल की लड़कियां फंसाई जाती हैं. इससे नस्लीय भेदभाव और शोषण के सवाल भी उठ रहे हैं. आखिर में पॉट्स-पॉटी पार्टियां दुबई की चमक के पीछे का एक घिनौना सच हैं. ये खूबसूरत लड़कियों को लग्जरी का सपना दिखाकर फंसाती हैं, लेकिन अक्सर ये सपना उनके लिए नर्क बन जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *