बिहार : पटना में सेक्स रेकेट का भंडाफोड़, दो सगे भाई थे धंधे के मास्टरमाइंड; होटल मालिक समेत 12 गिरफ्तार

Patna-Bihar-Hotel-Sex-Racket

पटना : बिहार में पटना पुलिस ने आज सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कई युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के पास स्थित गेट संख्या 1 के सामने स्थित गणपति होटल, मंगलम होटल सहित अन्य कई होटल हैं।

घटना के संबंध में पटना सदर एसडीपीओ-1 अभिनव कुमार ने बताया कि पटना में दो सहोदर भाई सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को इलाके के तमाम होटलों में छापेमारी की गई। इस दौरान मंगलम और गणपति होटल में छापेमारी के दौरान होटल के मालिक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, पकड़े गए लोगों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

घटना के संबंध में पटना सदर एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पुलिस छानबीन कर रही है। सभी को पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक नाबालिग ने यह बयान दिया है कि यहां होटल संचालक के द्वारा जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। नाबालिग के इस बयान के बाद एक और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

पटना सदर एसडीपीओ-1 अभिनव कुमार ने बताया कि पूर्व में महिला थाने में नाबालिग के बयान पर एक महिला डोली को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया था। उसी के बयान के आधार पर एसीपी सदर अभिनव के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी और जक्कनपुर थाना प्रभारी ने होटलों में आज सघन छापेमारी की है। इस दौरान एक होटल संचालक रिंकू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *