पटना : राजधानी के दीघा इलाके में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने फिर खूनी खेल खेला है. अपराधियों ने राजधानी में सरेआम दो युवकों को गोली मार दी और वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए.
दीघा में बाटा फैक्ट्री के पास मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के दीघा थाना इलाके में बाटा फैक्ट्री के पास बुधवार की शाम करीब 4:15 बजे अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों युवक एक ही वाहन पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, इसी बीच मौके पर पहुंचे अपराधियों ने इन दोनों ही युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिनमें दोनों युवक घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान राजीव गोप और विकास कुमार के नाम से हुई है. फिलहाल दोनों ही लोगों को पाटलिपुत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस : शुरुआती जांच में अभी वारदात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, पुलिस इस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.