बिहार : पटना जामा मस्जिद के मौलाना की धमकी, ‘चप्पे-चप्पे पर मुसलमान, खून बहाने की जरूरत पड़ी तो आएंगे’

Patna-ke-Maulana-ki-dhamki

पटना : बिहार में पटना के जामा मस्जिद में आज नमाज के बाद मस्जिद के मौलाना तकरीर करते हुए कहा कि आज हमारे खिलाफ साजिश हो रही है, ताकि मुसलमान को तकलीफ दिया जाए और परेशान किया जाए। हमें डराने वाले सुन लें काम खोलकर, हम सिर्फ अल्लाह से डरते हैं, किसी और से हम नहीं डरते हैं। बाकी तमाम ताकतों को जूती की नोक पर उड़ा देते हैं। खून बहाने की जरूरत पड़ेगी तो वहां आएंगे, लेकिन नबी के खिलाफ कोई फैसला कर दें, कुरान के खिलाफ कोई फैसला कर दें और हम पर ठोक दें। अल्लाह की कसम सूरज पूरब से नहीं पश्चिम से निकलेगा। अल्लाह के फरमान के खिलाफ कोई फैसला कोई फैसला नहीं थोप सकता। हम उनकी रुहानी औलाद हैं।

मौलाना ने कहा- चप्पे-चप्पे पर है मुसलमान : मौलाना ने कहा, ‘मुसलमान जिंदा है और दुनिया के चप्पे-चप्पे, हिंदुस्तान की गली-गली में है। वक्फ बिल लाकर जमीन छीनोगे? किस जमीन की बात कर रहे हो, कैसे छीन लोगे, इतनी आसानी से कैसे चोरी कर लोगे, बेवकूफ बनाना बंद करो। हमें तुम्हारी इतनी हमदर्दी नहीं चाहिए। हमदर्दी की कोई जरूरत नहीं है। तुमने आजतक हमारे साथ हमदर्दी क्या किया है। ये बात जमाना जानता है। यब आसमान भी देख रहा है कि तुम कितने जालिम हो। मामूली बात पर मुसलमानों को परेशान करते हो।’

मौलाना बोले- वक्फ बिल थोपने की कोशिश ना करें : मौलाना ने कहा, ‘कहते हैं सड़क पर नमाज नहीं पढ़ो। तुम सारे त्यौहार रोड पर मना सकते हो लेकिन जब हम ज्यादा भीड़ की शक्ल में आ जाएं तो मना करते होकि मस्जिद की नहीं घर की छत पर भी नमाज नहीं पढ़ सकते। यह दोहरा नजरिया क्यों। वक्फ बिल के अंदर बार-बार बताने की कोई जरूरत नहीं है। हम कई बार बता चुके हैं कि इसके अंदर खराबी है। सरकार जमीन को किस तरह से कब्जे में लेना चाहती है, वह सब झलक रहा है। वक्फ को लेकर गर्दनीबाग में प्रदर्शन हुआ, वहां काफी लोग जुटे। कई दलों के लोग जंतर-मंतर दिल्ली में पहुंचे। मुसलमान ऐलान कर चुके हैं, हम इस वक्फ बिल को नहीं मानेंगे। इसे जबरदस्ती थोपने की कोशिश ना करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *