यूपी : भारत में पीर पुलों के नीचे-सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर मिलते हैं, बोले-वक्फ विकास निगम के शफाअत हुसैन  

Pir-Fakir-On-Station-&Road

लखनऊ : उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर शफाअत हुसैन ने वक्फ कानून का विरोध करने वालों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कथित नेता और धर्म के ठेकेदार मुस्लिम समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. शफाअत हुसैन ने कहा कि भारत ही इकलौता ऐसा मुल्क है, जहां पीर पुलों के नीचे, सड़कों के बीच और रेलवे स्टेशनों पर मिलते हैं.

शफाअत हुसैन ने कहा कि जिन लोगों ने तीन तलाक का विरोध किया था, वहीं लोग अब वक्फ कानून का खिलाफत कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े भूमाफिया और जकात माफिया मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं.

धर्म के ठेकेदारों ने जमीनों का किया दुरुपयोग : शफाअत हुसैन ने साफ-साफ कहा कि वक्फ संशोधन कानून अब बन चुका है और उसे देशभर में लागू भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन संपत्तियों को वक्फ किया गया था, उनका मकसद मुस्लिम समाज के हित में कार्य करना था, जैसे कि कॉलेज, मेडिकल कॉलेज या मुसाफिर खाने बनवाना. लेकिन तथाकथित मुस्लिम नेताओं और धर्म के ठेकेदारों ने जमीनों का दुरुपयोग किया.

वक्फ संपत्तियों के नाम पर अफवाहें फैलाई : वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के नाम पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि दरगाहें, कब्रिस्तान और मदरसे खत्म हो जाएंगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में बहुत से पीर रेलवे स्टेशनों, पुलों के नीचे और सड़कों के बीच मिलते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उन्हें कब्रिस्तान में क्यों नहीं दफनाया गया?

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की साजिश : शफाअत हुसैन ने कहा कि यह सिर्फ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की साजिश है. उन्होंने कहा कि इसका विरोध करने वाले इसी कारण से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की नापाक साजिश है, जो चाहता है कि हिंदुस्तान में गृह युद्ध हो जाए. हिंदू और मुसलमान आपस में लड़ें, और देश में दंगे-फसाद फैल जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *