पंजाब : आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हो रहा है। श्रेयस अय्यर की अगुआई में पिछले साल केकेआर ने खिताब जीता था, लेकिन अब वह पंजाब के कप्तान हैं और उनका मुकाबला अपनी पुरानी टीम से है।
पंजाब ने जीता टॉस : पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है और मोईन अली की जगह एनरिच नॉर्त्जे को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, श्रेयस ने कहा कि वह भूल गए हैं कि उन्होंने टीम में क्या बदलाव किए हैं और वह इस बारे में बाद में जानकारी देंगे।
पंजाब की टीम में दो बदलाव : जॉश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए. दोनों ही खिलाड़ियों का डेब्यू है. मैक्सवेल अब भी टीम में बने हुए हैं. स्टोयनिस बाहर हैं, ऐसा लग रहा है कि उन्हें फिटनेस का ईशू है.
केकेआर की टीम में बदलाव : केकेआर की टीम पहले गेंदबाजी करना ही चाहती थी. कप्तान रहाणे टॉस गंवाने के बाद भी खुश. टीम में एक बड़ा बदलाव, मोइन अली की जगह एनरिक नॉर्खिया टीम में.
कोलकाता के इन बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान : इसे देखते हुए पंजाब की टीम पिच को लेकर निश्चित तौर पर असमंजस की स्थिति में होगी। पंजाब अगर इस मैच के लिए सपाट विकेट तैयार करवाता है तो फिर इसकी कोई गारंटी नहीं कि उसके गेंदबाज 220 रन तक के स्कोर का बचाव कर लेंगे क्योंकि कोलकाता की टीम में सुनील नरेन, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।
एक ऐसा आंकड़ा जिस पर पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग गौर नहीं करना चाहेंगे, वह है उनकी गेंदबाजी इकाई का इकॉनमी रेट। उसका कोई भी गेंदबाज नौ रन प्रति ओवर से नीचे नहीं गया। आमतौर पर भरोसेमंद चहल ने पांच मैचों में प्रति ओवर 11.13 रन दिए हैं और केवल दो विकेट लिए हैं।