पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बीजेपी पूरे देश में मनाएगी सेवा पखवाड़ा

pm-modi-75th-birthday

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को है. इस मौके पर बीजेपी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाएगी. 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक देश भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे. स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की जाएगी. एक मां पेड़ के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाए जाएंगे. 75 जिलों में जिला प्रशासन और वन विभाग से अनुमति लेकर नमो वन लगाए जाएंगे.

75 शहरों में नमो पार्क बनाए जाएंगे. रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. पीएम मोदी से जुड़ी चुनिंदा किताबें वितरित की जाएंगी. प्रदर्शनी लगाई जाएगी. पीएम मोदी पर बनी डॉक्युमेंट्री दिखाई जाएंगी. वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. कई जगहों पर हेल्थ कैंप लगाने को कहा गया है.

2014 से चली आ रही है परंपरा : दिव्यांगों की मदद के लिए उपकरण वितरित होंगे. बीजेपी ने इसके लिए केंद्रीय महासचिव सुनील बंसल की अगुवाई में एक कमेटी बनाई है. दरअसल, यह परंपरा 2014 से चली आ रही है, जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. तब से बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाना शुरू किया था.

17 सितंबर को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित देशभर में स्वच्छता अभियान शुरू होगा. इसके अलावा स्कूलों, अस्पतालों, और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कार्य किए जाएंगे. 70 से अधिक शहरों में मैराथन का आयोजन होगा, जिसमें ‘विकसित भारत’ और ‘नशा मुक्त भारत’ जैसे संदेश दिए जाएंगे. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर खादी और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा.

गुजरात के वडनगर में जन्म : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. बताया जाता है कि उनके पिता चाय की दुकान चलाते थे और उनकी मां गृहिणी थीं. ये भी कहा जाता है कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता की चाय की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया था. इसके कुछ समय बाद वो संघ से जुड़े गए. आरएसएस की शाखाओं में जाने लगे. इसके बाद वो 60 के दशक में संघ के प्रचारक के रूप में काम करने लगे. 1968 में उनका विवाह जशोदाबेन से हुआ, लेकिन बाद में वे अलग हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *