थाईलैंड : PM नरेंद्र मोदी ने दौरे को बताया यादगार, खुद तस्वीरें शेयर कर दिखाई यात्रा की झलकियां

PM-Modi-Thailand-Visit-Pic

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड दौरे पर हैं। भूकंप पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने के अलावा उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए अपने इस दौरे को यादगार बताया। बैंकॉक से पीएम मोदी ने खुद कई तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी को मिले उपहार, उनकी थाई समकक्ष शिनवात्रा समेत कई यादगार लम्हे कैद हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के दौरे को यादगार बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैंकॉक से कई तस्वीरें शेयर की हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर ही जारी एक बयान में लिखा कि प्रधानमंत्री शिनावात्रा के साथ उन्होंने कृषि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के साथ-साथ शिपिंग, फिनटेक और अंतरिक्ष में मिलकर काम करने के बारे में बात की। बातचीत में सांस्कृतिक संबंधों पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थाईलैंड की उनकी समकक्ष शिनवात्रा की मौजूदगी में भारत और थाईलैंड के बीच अहम सहमति पत्रों का आदान-प्रदान भी किया गया। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी मौजूद रहे।

बैंकॉक में गार्ड ऑफ ऑनर : पीएम मोदी के बैंकॉक पहुंचने के बाद उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सैनिकों की मौजूदगी में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने परेड और सलामी का निरीक्षण किया।

थाईलैंड के बच्चों के बीच भी दिखे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोगों के अलावा बच्चों से भी मिलते रहते हैं। थाईलैंड दौरे पर भी पीएम मोदी बच्चों को दुलारते दिखे।

थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने दिखाईं कलाकृतियां, कला और संस्कृति से जुड़े पहलुओं पर चर्चा : बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनवात्रा के साथ कई अहम मुद्दों पर बात की। इसके अलावा उपहारों के आदान-प्रदान का सिलसिला भी चला। एक ऐसी ही तस्वीर में पीएम मोदी को मोर जैसी कलाकृति और शॉल के बारे में बातचीत करते देखा जा सकता है।

थाईलैंड में पीएम मोदी को शांति और ज्ञान का उपहार : थाईलैंड की राजकीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी थाईलैंड की समकक्ष पैतोंगटर्न शिनावात्रा ने ‘वर्ल्ड तिपिटक’ नामक पवित्र ग्रंथ भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर उपहार स्वीकार करते हुए ‘बुद्ध भूमि’ भारत की ओर से प्रधानमंत्री शिनावात्रा को उपहार के लिए धन्यवाद दिया। थाई सरकार ने इस पवित्र ग्रंथ को 2016 में राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (राम IX) और रानी सिरिकित के 70 वर्षों के शासन को सम्मान देने के लिए प्रकाशित किया था। यह भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन है, जिसमें पाली तिपिटक के नौ मिलियन से अधिक अक्षरों का शुद्ध उच्चारण दिया गया है। थाईलैंड की सरकार इसे “शांति और ज्ञान का उपहार” बताते हुए 30 से अधिक देशों को भेंट कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *