पंजाब : प्रेमिका ने परिजनों संग मिलकर की हत्या, आंगन में दफनाया प्रेमी का शव; हुई खुदाई तो सच आया सामने

Punjab-Murder-Girl-Her-Boyfriend

बटाला : पंजाब में बटाला के भुल्लर रोड पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चैरी (प्रेमिका) और उसके परिजनों ने मिलकर 17 वर्षीय प्रेमी साहिल मट्टू की हत्या कर दी और शव को अपने घर के आंगन में दफना दिया। साहिल, जो नई आबादी, गांव पुंदर, बटाला का निवासी था, पिछले छह दिनों से लापता था। शनिवार को उसके परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने प्रेमिका के घर की तलाशी ली।

बदबू ने खोला राज : चैरी के घर से तेज बदबू आने पर साहिल के परिजनों को संदेह हुआ। साहिल की मां बेबी ने बताया कि जब वह घर पहुंची, तो बदबू के कारण उनमें शक और गहरा गया। चैरी की मां कुलजीत ने दावा किया कि साहिल उनकी बेटी के साथ घूमने गया है और जल्द लौट आएगा। संदेह होने पर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और सिविल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई के बाद आंगन की खुदाई शुरू की। करीब डेढ़ घंटे की खुदाई के बाद साढ़े चार फीट गहरे गड्ढे से साहिल का शव बरामद हुआ।

दोनों के बीच था प्रेम संबंध : साहिल के दादा यूनस मसीह और मां बेवी ने बताया कि साहिल और प्रेमिका सहपाठी थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों परिवारों की सहमति से उनकी मंगनी हो चुकी थी। साहिल का प्रेमिका के घर नियमित आना-जाना था और वह अक्सर वहां दिन बिताता था। छह दिन पहले साहिल घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

थाना सिविल लाइन, बटाला में चैरी (प्रेमिका), उसकी मां कुलजीत, भाई और दो अन्य लोगों समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *