भरतपुर : राजस्थान में भरतपुर जिले के गहनौली पुलिस थाना क्षेत्र में रात को QRT (क्विक रिएक्शन टीम) और गौ सेवा दल की मुस्तैदी से गौ तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा गया। टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर को रोका, जिसमें 27 गौवंश भरे हुए थे। घटना के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसके जवाब में QRT टीम ने गैस गन से चार राउंड फायर किए। इसके बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि पुलिस ने गौवंश को सुरक्षित बरामद कर लिया और उन्हें स्थानीय गौशाला में छुड़वाया गया।
QRT टीम के प्रभारी सुरज्ञान सिंह मीणा ने बताया कि रात करीब 2 बजे उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि गहनौली थाना क्षेत्र के बर पीपल इलाके में गौ तस्कर एक कंटेनर में गायों को भर रहे हैं। जानकारी मिलते ही QRT की टीम तुरंत वहां पहुंची। जैसे ही तस्करों ने टीम को देखा उन्होंने एक राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में टीम ने गैस गन का इस्तेमाल करते हुए चार राउंड फायर किए। इसके बाद तस्कर मौके पर कंटेनर छोड़कर फरार हो गए।
गौ सेवा दल ने दी तस्करी की सूचना : गौ सेवा दल के सदस्य सोनू ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति से यह सूचना मिली थी कि भरतपुर में कुछ तस्कर गौवंश को कंटेनर में भर रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने QRT टीम को सूचित किया और टीम के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया।
IG और SP ने किया QRT टीम का गठन : भरतपुर IG राहुल प्रकाश और SP मृदुल कच्छावा ने जिले में गो तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए QRT टीम का गठन किया है। यह टीम त्वरित कार्रवाई के लिए जानी जाती है और इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।