झुंझुनूं : राजस्थान में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में सेल्समैन कुलदीप चौहान के पास दो दिनों से लगातार विदेशी व्हाट्सएप कॉल्स और धमकियों भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि कि रविवार शाम से उनके मोबाइल पर विदेशी नंबरों से करीब 40 व्हाट्सएप कॉल आ चुकी हैं, जिनमें से कई कॉल्स के दौरान खुद को दाऊद इब्राहिम और गोल्डी बराड़ के आदमी बताकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
DSP ने खुद उठाया कॉल : You are under arrest नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से बार-बार कॉल्स आ रहे हैं। धमकी देने वाले फोन पर बोल रहे हैं कि पाकिस्तान में भुखमरी के हालात हैं। ISI को 50 लाख की फंडिंग करो वरना गोलियां चलाएंगे और आलू (बम) फेंकेंगे। इन धमकी भरे फोन से घबराए कुलदीप के पिता चिड़ावा पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। उस समय डीएसपी विकास धींधवाल भी थाने में मौजूद थे। उसी दौरान एक बार फिर व्हाट्सएप कॉल आया, जिसे डीएसपी ने खुद उठाया और बात की।
टेंशन में है कुलदीप का परिवार : धमकी भरे कॉल्स के लगातार आने से कुलदीप का परिवार गहरे तनाव और भय में है। बरहाल इस संबंध में पुलिस साइबर सेल की मदद से कॉल करने वालों की पहचान और लोकेशन की जांच कर रही है। आपको बता दें इससे पहले भी चिड़ावा में फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग हो चुकी है। ऐसे में फिर से फिरौती की मांग को लेकर मिल रही धमकी के बाद व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है।