राजस्थान : भीलवाड़ा में ठेले को टक्कर लगने पर कार सवार हिन्दू युवक की पीट-पीटकर हत्या

Rajasthan-Murder

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा में प्याज के ठेले को मामूली टक्कर लगने के बाद कार सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है। यह मामला सांप्रदायिक रूप ले चुका है और जहाजपुर कस्बा शनिवार को बंद है। पूरे कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि वह मोहर्रम के ताजिए नहीं निकालने देंगे। इस बीच प्रशासन ने भी मुहर्रम ताजिए को लेकर दी हुई अनुमति वापस ले ली है। पीड़ितों ने कहा कि घटनास्थल के पास मौजूद मस्जिद से उनके ऊपर पत्थर भी फेंके गए।

घटना शुक्रवार शाम को हुई, जब जहाजपुर में एक कार प्याज के ठेले से टकरा गई। कार की टक्कर लगने से ठेले में रखी प्याज सड़क पर फैल गई, लेकिन ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इसके बाद विवाद शुरू हुआ। इस दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके कारण हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और जहाजपुर थाने के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लग गए। वहीं, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे।

जहाजपुर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा? : जहाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया कि टोंक शहर के चार युवक कार लेकर जहाजपुर आए थे। जिनका अचानक संतुलन बिगड़ने से वह कार आलू-प्याज के एक ठेले से टकरा गई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कार में सवार टोंक जिले के छावनी के युवक सीताराम की मौत हो गई।

भीलवाड़ा एसपी का बयान : भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम जहाजपुर कस्बे में घटना हुई है, जिसमें एक युवक की जान चली गई है। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। कई लोगों से पूछताछ भी चल रही है। इसमें जो भी अग्रिम कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

पीतांबर राय महाराज की जलझूलनी रुकी : इस घटना के विरोध में पिछले दस महीने से जहाजपुर के किले के मंदिर भगवान पीतांबर राय महाराज की जलझूलनी का कार्यक्रम अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जहाजपुर में हुई हत्या को लेकर विरोध जताया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय ओझा ने बताया कि हिंदू युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे सकल हिंदू समाज में भयंकर रोष व्याप्त है। जिसको देखते हुए संगठन आह्वान करता है कि संपूर्ण भीलवाड़ा जिले में मोहर्रम के तजिए कहीं से भी नहीं निकलने दिए जाएंगे। विहिप की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

कैसे बढ़ा बवाल? : शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य ने कहा कि टोंक जिले के चार युवक कार में सवार होकर बीसलपुर बांध देखने के बाद शुक्रवार देर शाम जहाजपुर पहुंचे। भंवरकला गेट स्कूल के पास शरीफ मोहम्मद के आलू-प्याज के ठेले को इन युवकों की कार से टक्कर लग गई। इससे आलू-प्याज विक्रेता और कार सवार के लोगों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान कार की पीछे की सीट पर बैठे टोंक जिले के छावनी निवासी 25 वर्षीय सीताराम कीर को आलू-प्याज विक्रेताओं ने कार से नीचे खींच लिया। इसके बाद आलू-प्याज विक्रेता और उसके समर्थकों के साथ सीताराम की हाथापाई हो गई, जिससे 25 वर्षीय सीताराम कीर घायल हो गया। सीताराम को जहाजपुर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर की सूचना मिलते ही काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *