राजस्थान : पाकिस्तानी महिला सरहद पार कर भारत पहुंची, बोली- ‘वापस नहीं जाऊंगी, मार डालेंगे मुझे’

Rajasthan-Pak-Lady-in-Custody

जयपुर : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महिलाओं के हालत ठीक नहीं है. अब एक और पाकिस्तानी महिला 30 वर्षीय हमरा घरेलू हिंसा से परेशान होकर अवैध रूप से सीमा पार कर रही थी. उसे सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है. सुरक्षा एजेंसी अब उसे गंभीरता से पूछताछ कर रही है.

दरअसल घरेलू हिंसा से परेशान पाकिस्तानी महिला हमरा का एक और मामला सामने आया है. हमरा ने किसी निजी कारण से भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. गिरफ्तारी के बाद उसने सुरक्षा एजेंसी को बताया कि वो पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है. क्योंकि वहां पर उसकी जान को खतरा है. हालांकि उसने अपनी जान को खतरा होने के पीछे स्पष्ट कारण नहीं बताया है. सुरक्षा एजेंसियां हमरा से पूछताछ कर रही हैं कि उसका भारत आने के पीछे क्या मकसद है. पाकिस्तानी महिला हमरा से पूछताछ जारी है.

कहा- घरेलू हिंसा से पीड़ित थी : बीएसएफ डीआईजी विपुल कुमार भारद्वाज ने बताया कि पाकिस्तान के बॉर्डर क्रॉस करके एक महिला भारतीय सीमा पार कर रही थी. उसको हमारे बीएसएफ के जवानों ने देखा तो उस महिला बॉर्डर पार नहीं करने के लिए उसको चैलेंज किया और उसको वापस जाने के लिए बोला लेकिन वह महिला वापस पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं थी. तो हमारे ऑफिसर ने उससे बातचीत की उसमें पता चला कि महिला बलूचिस्तान की रहने वाली है.

फिलहाल वो कराची में रह रही थी. घरेलू हिंसा से पीड़ित थी. उसको उसके घर में परेशान किया जा रहा था. मारपीट की जा रही थी. अब वह वापस नहीं जाना चाहती है. वह कहती है कि अगर मैं वापस गई तो पाकिस्तान में वे लोग उसे मार देंगे. उस महिला से बातचीत में उसने यह बताया है. इस महिला का भारत आने के पीछे क्या उद्देश्य है. सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही उस महिला का भारत आने का कारण बता पाएंगे.

पाकिस्तानी महिला की अवैध घुसपैठ को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई है. सीमाओं पर निगरानी कड़ी करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. ताकि इस तरह की अवैध घुसपैठ की घटनाओं को रोका जा सके भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली महिला से सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है. इस महिला ने भारत में प्रवेश क्यों किया. क्या वह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं बनी है. इस पाकिस्तानी महिला को लेकर सुरक्षा एजेंसियां क्या करती है. इस महिला को भारत में रहने की अनुमति देता है या फिर उसे फिर से पाकिस्तान भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *