राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में रामनवमी जुलूस में लव जिहाद की झांकी पर बवाल, प्रशासन ने दर्ज किया मामला 

Rajasthan-Ranavmi-Love-Jihad-Jhaanki

चित्तौड़गढ़ : रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाले जुलूस में लव जिहाद की झांकी को लेकर बवाल हो गया था। क्षेत्र के लोगों ने जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इस मामले में प्रशासन की ओर से राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। प्रारंभिक अनुसंधान के बाद मंगलवार को एक को गिरफ्तार किया, जो बस्सी चिकित्सालय का प्रधानाचार्य है।

जानकारी में सामने आया कि गंगरार कस्बे में रामनवमी के जुलूस में लव जिहाद शीर्षक से झांकी बनाई गई थी। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने आपत्ति जताई थी रुकवा दिया था। ऐसे में लोगों द्वारा प्रदर्शन कर इस झांकी जुलूस में शामिल किए जाने की मांग की। रात तक जुलूस रुका रहा और गतिरोध बना था। इसे लेकर गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधिच ने प्रकरण दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया कि रामनवमी के जुलूस के दिन कानून व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान ट्रैक्टर में महिला की कृत्रिम कटी, फटी लाश की लव जिहाद शीर्षक से झांकी काे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई।

इसमें कहा कि इस डमी झांकी में हाथ, पैर, सीना, गर्दन अलग-अलग होकर खून जैसा रंग दिखाई दे रहा है, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। लोगों में वितृष्णा उत्पन्न होकर उत्तेजित हो सकते है, लेकिन कस्बे के ही दशरथ शर्मा, हरिशंकर पूर्बिया, संतोष पूर्बिया, राजेश रेगर, जसवंत झाला, गोपाल टेंगर, विनोद माली, सोनू खटीक, सौरभ सनाढ्य, शंभू लक्षकार सहित 25-30 लोग आक्रोशित हो गए और झांकी निकालने को लेकर अड़ गए।

समझाइश के बावजूद रोड जाम करने के साथ पुलिस और प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए और जबरन ऐसी झांकी को निकाल कर आमजन को भड़काने और अशांति पैदा करने का प्रयास किया। साथ ही पुलिसकर्मियों को धमकाया भी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यहां तक की बाजार बंद करा देने और खून, खराबा कर देने तक की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 221, 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार : लव जिहाद की झांकी को रोकने के मामले में उपखंड मजिस्ट्रेट गंगरार द्वारा जारी अनुमति में उल्लेखित शर्तों का उल्लंघन करने पर गंगरार थाना पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गंगरार में निकाली शोभायात्रा के दौरान एक विवादित झांकी को रोका, जाकर प्रशासनिक व पुलिस ने समझाइश भी की। उपखण्ड मजिस्ट्रेट गंगरार ने शोभायात्रा में अनुमति की शर्ते व नियम रखे गए थे।

उक्त शर्तो की गंभीर अवहेलना करते हुए लोक सेवक के निर्देशों की पालना नहीं करने पर स्वीकृति के बिना शोभायात्रा में शामिल विवादास्पद झांकी के संदर्भ में गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित साडास हाल शिव शक्ति नगर गंगरार निवासी शंभूलाल पुत्र नंदलाल लखारा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शंभूलाल लखारा बस्सी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *