राजस्थान : हिन्दू लड़कियों को रेप-ब्लैकमेल के बाद कलमा पढ़ने के लिए करते थे मजबूर, चार्जशीट पेश

Rajasthan-Vijay-Nagar-Rape-Blackmail-Hindu-Girls

अजमेर : राजस्थान के ब्यावर जिले में स्थित बिजयनगर में स्कूल छात्राओं से रेप- ब्लैकमेल कांड मामले में पुलिस ने आज एक मामले में चार्जशीट पेश कर दी। इस चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी गिरोह बनाकर हिंदू नाबालिग लड़कियों का पीछा करते थे और बाद में दोस्ती करने और कैफे में आने के लिए दबाव डालते थे। इसके मुताबिक, आरोपी नाबालिगों को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का दबाव बनाते थे, अश्लील बातें करते थे और जबरन संबंध बनाने के लिए बाध्य करते थे। हैरानी की बात यह है कि इन मामलों से जुड़ा एक भी आरोपी स्कूल में नहीं पढ़ता था।

895 पेज की चार्जशीट हुई दाखिल : पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट-1 में गुरुवार को एक मामले में आरोपी अफराज, रेहान, अमन उर्फ अमान, जावेद, लुकमान, सोहेल मंसूरी, आशिक और करीम खान के खिलाफ 895 पेज का आरोप-पत्र पेश किया है। 5 नाबालिगों के खिलाफ जेजे (जुवेनाइल जस्टिस) कोर्ट में चालान पेश किया गया है। इस मुकदमे में 3 पीड़िता हैं। चार्जशीट के मुताबिक, आरोपोयों ने शारीरिक संबंध बनाने की भी कई बार कोशिश की और शारीरिक शोषण के लिए एक-दूसरे की सहेलियों से मिलवाने का दबाव भी बनाया। चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों ने हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली पीड़िताओं को जबरन कलमा पढ़ने एवं रोजा रखने के लिए भी बाध्य किया।

पूर्व पार्षद की भूमिका आई थी सामने : आरोपियों पर लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन धर्मांतरण कराने का भी आरोप है। चार्जशीट में कहा गया है कि पीड़िताओं रेप और ब्लैकमेलिंग के बाद अन्य लड़की से संपर्क कराने पर इन्हें छोड़ने का झूठा आश्वासन दिया जाता था। इस पूरे कांड के रूप में मुख्य सरगना के रूप में पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी की भूमिका सामने आई थी, जिसने कई युवकों को इस गिरोह में शामिल किया। विजयनगर कांड के सामने आने के बाद राजस्थान के कई शहरों में गुस्सा देखने को मिला था और जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *