रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस से भाग रहे रेप के आरोपी ने अपनी जान दे दी. शायद पुलिस से पीछा छुड़ाने के चक्कर में नदी में कूदे आरोपी की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. इस बात की जानकारी झारखंड पुलिस अधिकारियों ने दी है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कपड़े की दुकान पर काम करता था और उसका नाम आफताब अंसारी था. आरोपी आफताब का शव दामोदर नदी से निकाला गया है. पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई को एक दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आफताब अंसारी की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन अगले ही दिन वह पुलिस हिरासत से भागने के लिए दामोदर नदी में कूद गया.
लापरवाही के चलते 3 कांस्टेबल सस्पेंड : पुलिस महानिरीक्षक (बोकारो रेंज) क्रांति कुमार गरिदेशी ने घटना के बाद कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रामगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. एसडीपीओ (रामगढ़) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी आफताब अंसारी को एक महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में हिरासत में लिया गया था.