रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसी दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जिससे हड़कंप मच गया है. घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने के कारण पति-पत्नी दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. रूह कंपाने वाली खौफनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र अंतर्गत के डिबाडीह गांव के रहने वाले लगभग 45 साल के रंजीत साहू और उनकी लगभग 40 साल की पत्नी मीना देवी के घर में बुधवार की रात भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई है.
पुलिस ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी इसके साथ ही घर के अंदर डीजल और पेट्रोल भी रखा गया था. जिस कारण आग तेजी से फैली और पूरे घर को चपेट में ले लिया. इस दौरान घर की किचन में रखी एलपीजी गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया. देखते ही देखते सोनाहातु थाना क्षेत्र के डिबाडीह गोरेयाताड गांव के रहने वाले रंजीत साहू और उनकी पत्नी मीना देवी अपने सपनों के आशियाने में ही घर के साथ जलकर खाक हो गए.
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक रंजीत साहू बाइक मिस्त्री था और घर में पेट्रोल-डीजल रखकर बेचा करता था. घर में रखी पेट्रोल-डीजल की वजह से ही आग भभक गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक रंजीत साहू का बेटा घर में उस दौरान मौजूद नहीं था. इस वजह से वह बच गया.
सोनाहातु थाना की पुलिस ने दोनों मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लिया है और उनके पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया है. पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेजा है. पूरे मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2022 में राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड पर दीपावली की रात को एक बस में दीया जलाए जाने के कारण बस में ही भीषण आग लग गई थी जिसकी चपेट में जाकर उसके अंदर शो रहे है ड्राइवर मदन महतो और कंडक्टर इब्राहिम की जिंदा जलकर मौत हुई थी.