MI Vs RCB : बेंगलुरु ने 10 साल बाद किया मुंबई का किला ‘फतह’, क्रुणाल पांड्या बने जीत के हीरो

RCB-JEETI_MI

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने हरा दिया. उसने मुंबई में समंदर किनारे वानखेड़े स्टेडियम में हुई रनों की बारिश में कमाल कर दिखाया. कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारियां मुंबई के काम नहीं आईं. यह टूर्नामेंट में मुंबई की 5 मैचों में चौथी हार है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पहर 209 रन ही बना सकी. इस तरह इस मैच में कुल 430 रन बने.

आरसीबी ने 2015 के बाद पहली बार मुंबई इंडियंस को उसके घर वानखेड़े स्टेडियम में हराया. उसने इसी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घर में हराया था. आरसीबी को चेपॉक स्टेडियम में 2008 के बाद जीत मिली थी. इस तरह उसने दो बड़ी टीमों को उसके घर में लंबे समय बाद हराया है.

मुंबई को मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिओ 19 रन बनाने थे. पहली गेंद क्रुणाल पांड्या ने मिचेल सैंटनर को बाउंड्री पर टिम डेविड के हाथों कैच कराया. अगली गेंद पर दीपक चाहर ने भी सिक्स मारने का प्रयास किया, लेकिन बाउंड्री पर पकड़े गए. फिलिप सॉल्ट ने गेंद को बाउंड्री से बाहर जाने से रोका और टिम डेविड ने इस कैच को पूरा किया.

क्रुणाल ने इसके बाद एक वाइड फेंका और तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने सिंगल लिया. नमन धीर ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच को बनाए रखा, लेकिन वह पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. छठी गेंद पर बुमराह एक रन भी नहीं ले सके और आरसीबी ने वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद जीत हासिल कर ली.

मुंबई की टीम एक समय 12 ओवर में 99 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन 17-17 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. विल जैक्स ने 22 और सूर्यकुमार यादव ने 28 रन बनाए थे. इन चारों के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और आरसीबी के गेंदबाजों को धो डाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद पर 89 रन की साझेदारी की, लेकिन 3 गेंदों के अंदर खेल पलट गया.

18वें ओवर की चौथी गेंद पर तिलक वर्मा आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने फिलिप साल्ट के हाथों कैच कराया. तिलक ने 29 गेंद पर 56 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए. जोश हेजलवुड की गेंद पर लियाम लिविंगस्टन ने उनका कैच लिया. हार्दिक ने 15 गेंद पर 42 रन बनाए. इसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. दोनों के तीन गेंदों के अंदर आउट होते मुंबई के हाथों से मैच फिसल गई.

इससे पहले आरसीबी पहले ओवर में फिलिप साल्ट के आउट होने के बाद जबरदस्त वापसी की और रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. उसके लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, कप्तान रजत पाटीदार और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने तूफानी पारियां खेलीं.

विराट ने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. उनके बल्ले से 8 चौके 2 छक्के निकले. पडिक्कल ने 22 गेंद पर 37 रन ठोक दिए. उने बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. इनदोनों के बाद पाटीदार और जितेश ने कमाल कर दिखाया. पाटीदार ने 32 गेंद पर 64 और जितेश ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को 2-2 सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *