लखनऊ : विराट कोहली की अर्धशतकीय और जितेश शर्मा तथा मयंक अग्रवाल की शतकीय साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी क्वालिफायर-1 में पहुंच गई। अब उसका सामना 29 मई को पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर में होगा। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लीग चरण के आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने ऋषभ पंत की शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 230 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल का तीसरा सबसे सफल रन चेज है। वहीं, आरसीबी का सबसे बड़ा रन चेज है। लखनऊ के लिए विलियम ओरुर्के ने दो विकेट झटके जबकि आकाश सिंह और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
आईपीएल 2025 में यह लीग चरण का आखिरी मुकाबला था, जिसे आरसीबी ने जीत लिया। 2016 के बाद पहली बार टीम ने लीग चरण का समापन शीर्ष-दो में रहकर किया है। आईपीएल इतिहास में अब तक तीन बार आरसीबी शीर्ष-दो में रही है। इस सत्र से पहले 2016 और 2011 में टीम शीर्ष-दो में रही थी। लखनऊ पर जीत के साथ आरसीबी 19 अंक और 0.301 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची। वहीं, लखनऊ 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर रही। अब आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से क्वालिफायर-1 में होगा। श्रेयस अय्यर की टीम ने सोमवार को मुंबई पर शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, मुंबई और गुजरात के बीच इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। आकाश सिंह ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने सॉल्ट को दिग्वेश के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रजत पाटीदार सिर्फ 14 रन बना पाए। उन्हें विलियम ओरुर्के ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। अगली गेंद पर उन्होंने लिविंगस्टोन को भी पवेलियन की राह दिखाई।
90 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी आरसीबी को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। विराट कोहली एक छोर पर तैनात थे, उनका साथ मयंक अग्रवाल ने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस दौरान कोहली ने 27 गेंदों में सत्र का आठवां पचासा पूरा किया। वह 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्हें आवेश खान ने शिकार बनाया। इसके बाद मयंक को जितेश शर्मा का साथ मिला। दोनों ने 45 गेंदों में 107 रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर आरसीबी की जीत सुनिश्चित की। इस दौरान स्टैंडइन कप्तान जितेश ने अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा भी पूरा किया। वह 33 गेंदों में 85 और मयंक 23 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, लखनऊ की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। उन्हें पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा था। मैथ्यू ब्रीतजके को नुवान तुषारा ने बोल्ड किया। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, तीसरे नंबर पर आए कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 152 रनों की विशाल साझेदारी निभाई। इस दौरान मार्श ने 37 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी की और 54 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। वह 61 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के की मदद 118 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के खिलाफ पूरन ने 13 और अब्दुल समद एक रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, आरसीबी के लिए नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किए।
लखनऊ की पारी : ऋषभ पंत की शतकीय पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। उनके लिए कप्तान पंत ने सर्वाधिक 118 रन बनाए। वहीं, आरसीबी के लिए नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किए।
इस मैच में लखनऊ को पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा था। मैथ्यू ब्रीतजके को नुवान तुषारा ने बोल्ड किया। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, तीसरे नंबर पर आए कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 152 रनों की विशाल साझेदारी निभाई। इस दौरान मार्श ने 37 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी की और 54 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। वह 61 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के की मदद 118 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के खिलाफ पूरन ने 13 और अब्दुल समद एक रन बनाकर नाबाद रहे।
आरसीबी ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी : आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा इस मुकाबले में भी कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाटीदार इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए हैं। टिम डेविड की जगह लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी की जगह नुवान तुषारा को मौका मिला है। इसके अलावा लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू ब्रीत्जके और दिग्वेश राठी को मौका मिला है।