बिहार : सोन नदी के रेलवे पुल के नीचे से बरामद हुए दो लावारिस शव, पहले हो चुका था पोस्टमार्टम

Rohtas-Dead-Bodies-Son-River

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में दो लावारिस शवों को सोन नदी के रेलवे पुल के नीचे से बरामद किया गया। चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों शव का पहले से पोस्टमार्टम हो चुका है। खबर बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से है। जहां दो दिन पहले पोस्टमार्टम किए जा चुके दो लावारिस शवों को सोन नदी के रेलवे पुल के नीचे से बरामद किया गया है। डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया है कि यह दोनों शवों का पहले से पोस्टमार्टम हो चुका है। उन्होंने कहा कि संभवत है कि रेलवे की पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए विधिपूर्वक बॉडी का डिस्पोजल किए बिना उसे ट्रेन से नीचे नदी में फेंक दी गई है।

प्लास्टिक से बंधा शव मिला : उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। इस मामले में जिसने भी लापरवाही बरती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि डालमिया नगर इलाके के मकराइन के पास सोन नदी में रेलवे पुल के नीचे पाया नंबर- 87 के पास प्लास्टिक से बंधा हुआ दो शव पड़ा हुआ है। देखते ही देखते आस-पास भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बॉडी को पानी से बाहर निकाला।

एक अज्ञात भिखारी का शव : जब एफएसएल की टीम की मौजूदगी में प्लास्टिक के रैपर को फाड़कर उसे निकाला गया, तो बॉडी पहले से पोस्टमार्टम किया हुआ पाया गया। एएसपी ने बताया कि पहली नजर में जो जानकारी सामने आई है, इसमें एक शव अज्ञात भिखारी का है और दूसरा शव ट्रेन से कटे मृत लावारिस व्यक्ति का है। फिलहाल दोनों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई। ऐसे में बिना सामाजिक प्रक्रिया अपनाए हुए दोनों शवों को पानी में फेंक दिया गया। कहते हैं कि बड़े भाग्य के बाद मनुष्य का तन मिलता है, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने इन लावारिस शवों की दुर्गति की है, यह मानवता को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *