जयपुर : आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य रखा है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 60 गेंदों में 7.3 प्रति ओवर की औसत से 73 रन चाहिए
बेंगलुरु को लगा पहला झटका : बेंगलुरु की टीम को पहला झटका लग गया है. फिल सॉल्ट 33 गेंद में 65 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय का शिकार हो गए हैं. 9 ओवर के बाद बेंगलुरु ने 94 रन बना लिए हैं.
राजस्थान पर हावी बेंगलुरु : 8 ओवर के बाद बेंगलुरु की टीम ने बिना किसी नुकसान के 83 रन ठोक दिए हैं और राजस्थान पर पूरी तरह से हावी लग रही है. फिल सॉल्ट 31 गेंद में 59 रन और विराट कोहली 17 गेंद में 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
फिल सॉल्ट का अर्धशतक : फिल सॉल्ट ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 28 गेंद का सामना किया. इस सीजन ये उनका दूसरा अर्धशतक है.
कुमार कार्तिकेय का शानदार ओवर : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कुमार कार्तिकेय को गेंदबाजी के लिए बुलाया था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन दिए. 7 ओवर के बाद बेंगलुरु ने बिना किसी नुकसान के 70 रन बनाए हैं.
बेंगलुरु ने 6 ओवर में ठोके 65 रन : बेंगलुरु की तूफानी शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में ही उसने बिना किसी नुकसान के 65 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान फिल सॉल्ट के 3 और विराट कोहली का 1 कैच छूटा. सॉल्ट 23 गेंद में 46 रन और कोहली 13 गेंद में 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
बेंगलुरु के 50 रन पूरे : 5 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. फिल सॉल्ट ने तूफानी बैटिंग कर रहे हैं और 19 गेंद में 34 रन बना चुके हैं. वहीं बेंगलुरु की टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए हैं.
बेंगलुरु को मिला 174 का लक्ष्य : नीतीश राणा ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर शानदार चौका लगाया. इस ओवर से राजस्थान ने 11 रन बटोरे. इसके साथ ही पहली पारी में राजस्थान ने 173 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 23 गेंद में 35 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर बेंगलुरु के सामने राजस्थान ने 174 रनों का लक्ष्य रखा है.