जयपुर : आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य रखा है.
बेंगलुरु ने 9 विकेट जीता मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से मैच को जीत लिया है. इस सीजन उसकी ये चौथी जीत है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसमें बेंगलुरु ने 15 गेंद रहते ही चेज कर दिया. इस मैच में फिल सॉल्ट ने 33 गेंद में 65 रन, विराट कोहली ने 42 गेंद में 65 रन और देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंद में 40 रनों की पारी खेली.
जीत की ओर बेंगलुरु : 15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. बेंगलुरु ने 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 30 गेंद में सिर्फ 28 रनों की जरूरत है. विराट कोहली 42 गेंद में 58 रन और देवदत्त पडिक्कल 15 गेंद में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
विराट कोहली ने ठोका 100वां टी20 अर्धशतक : विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. इसके लिए उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, ये उनके टी20 करियर का 100वां अर्धशतक है. वहीं इस सीजन अब वो 3 फिफ्टी लगा चुके हैं.
दबाव में राजस्थान : 13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. बेंगलुरु ने महज 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 42 गेंद में सिर्फ 50 रनों की जरूरत है. राजस्थान दबाव में है. मैच में वापसी के लिए उसे विकेट की तलाश है.
बेंगलुरु 100 रन के पार : बेंगलुरु की टीम ने 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं और धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं. मैच में बने रहने के लिए राजस्थान को विकेट की तलाश है.