कर्नाटक : कल से बंगलूरू में RSS प्रतिनिधि सभा की बैठक, वीर योद्धा रानी अब्बक्का पर विशेष वक्तव्य

RSS-Karnataka-Meeting-All-India

नई दिल्ली : बंगलूरू के जनसेवा विद्या केंद्र में शुक्रवार से शुरू हो रहे संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय अहम बैठक में बांग्लादेश की स्थिति और शताब्दी वर्ष पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले संयुक्त रूप से बैठक का उद्घाटन करेंगे। बैठक में संघ शताब्दी वर्ष और बांग्लादेश की स्थिति पर अलग-अलग प्रस्ताव पेश और पारित किए जाएंगे। बैठक में संघ के विस्तार की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के साथ देश और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहरा मंथन होगा।

बैठक को लेकर सुनील आंबेकर ने दी जानकारी : संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि पहला प्रस्ताव बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और इससे निपटने के लिए भविष्य की कार्ययोजना पर आएगा। उन्होंने कहा कि संघ इस साल विजयदशमी से अगले साल की विजयदशमी तक संघ के शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा है।

ऐसे में दूसरे प्रस्ताव में संघ की सौ साल की यात्रा, शताब्दी वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों, संगठन का विस्तार और भविष्य की राह पर चर्चा कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बैठक में संघ प्रमुख भागवत और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक साल के प्रवास का कार्यक्रम भी तय होगा। बैठक के पहले दिन होसबाले संघ के कार्यों की स्थिति पर रिपोर्ट पेश करेंगे। इसी दौरान अलग-अलग प्रांतों की भी रिपोर्टिंग होगी। संघ के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रणनीति बनेगी। पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का भाव, नागरिक कर्तव्यों का पालन और पर्यावरण संरक्षण) पर भी चर्चा होगी।

रानी अब्बक्का पर विशेष वक्तव्य : बैठक में वीर योद्धा रानी अब्बक्का के योगदान पर विशेष वक्तव्य जारी होगा। बैठक के अंतिम दिन रविवार को होसबाले तीन दिवसीय बैठक के संबंध में प्रेस को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, संघ से जुड़े भाजपा सहित 32 संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। भाजपा, विहिप, मजदूर संघ, किसान संघ, सेवा भारती जैसे संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री और संगठन मंत्री इस दौरान बैठक में मौजूद रहेंगे।

अटल भी गए थे संघ मुख्यालय : आंबेकर ने इस दौरान पीएम मोदी की प्रस्तावित नागपुर यात्रा पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उनसे जब पूछा गया कि संघ मुख्यालय जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे तो उन्होंने कहा कि उनसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *