रूस-यूक्रेन : सीमा के पास लैंडमाइन विस्फोट, टीवी पत्रकार अन्ना प्रोकोफिव की मौत; कैमरामैन घायल

Russia-Ukrain-Reporter-Death

नई दिल्ली : रूस- यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध खत्म होने की बातें हो रही है, अमेरिका लगातार शांति वार्ता की कोशिश कर रहा है इसके बावजूद भी हमले हो रहे हैं. इस युद्ध में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. यूक्रेन सीमा के पास लैंडमाइन विस्फोट में रूसी टीवी पत्रकार अन्ना प्रोकोफिव की मौत हो गई है. इसके अलावा उनका कैमरा मैन गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल हुआ कैमरामैन : रॉयटर्स ने सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि अन्ना प्रोकोफिव और कैमरामैन दिमित्री वोल्कोवा यूक्रेनी सेना द्वारा लगाए गए लैंडमाइन की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी से हाथ धोना पड़ा. जबकि उनका कैमरामैन घायल हो गया है.

बता दें कि रूस के दक्षिणी बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेन से लगातार ड्रोन और गोलाबारी के हमले होते रहे हैं, यूक्रेन की सीमा से लगे एक अन्य रूसी क्षेत्र कुर्स्क से यूक्रेन के पीछे हटने के बीच वहां जमीनी लड़ाई की अपुष्ट खबरें हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, एक तोपखाने के हमले में दो रूसी पत्रकारों और उनके ड्राइवर सहित छह लोगों की मौत हो गई थी जो पूर्वी यूक्रेन के लुगांस्क क्षेत्र के मास्को-नियंत्रित हिस्सों में काम पर थे.

पत्रकारों की सुरक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किए जाने के बाद से लगभग 20 मीडियाकर्मी मारे गए हैं.

कौन थीं अन्ना प्रोकोफिव? : मास्को टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोकोफिव 2023 से चैनल वन के लिए यूक्रेन युद्ध को कवर कर रही थीं. मंगलवार को टेलीग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट में पत्रकार को सैन्य वर्दी पहने और सिर पर कैमरा लगाए एक जंगल में बैठे हुए दिखाया गया था. इस पोस्ट में वो काफी मुस्कुरा रही थीं. उन्होंने कैप्शन भी लिखा था.

रूस- यूक्रेन युद्ध : रिपोर्ट के मुताबिक रूसी ड्रोन ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर रात भर हमला किया, जबकि इसके राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पेरिस में होने वाली बैठक के लिए यूरोपीय नेताओं से जुड़ने के लिए तैयार थे, जिसका उद्देश्य किसी भी शांति समझौते में कीव की स्थिति को मजबूत करना था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी वायु सेना ने रूस द्वारा बमबारी में दागे गए 86 विस्फोटक से लदे ड्रोन और नकली हथियारों को गिराने और जाम करने की सूचना दी है.

हालांकि, हवाई सुरक्षा को चकमा देने वाले ड्रोन ने यूक्रेन के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहरों, खार्किव और नीपर में कुछ गंभीर नुकसान पहुंचाया. पुतिन की सेना ने बुधवार देर रात ड्रोन से रूसी सीमा के करीब स्थित खार्किव को निशाना बनाया, जिससे शहर में 11 लोग और पास के शहर ज़ोलोचिव में कम से कम सात लोग घायल हो गए, इस जानकारी को क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने टेलीग्राम पर बताया.

क्षेत्रीय गवर्नर मायकोला लुका शुक ने बताया कि ड्रोन ने नीपर के मध्य भाग पर भी हमला किया, जिससे तीन लोग घायल हो गए और अपार्टमेंट ब्लॉक के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा. शहर के मेयर बोरिस फिलाटोव ने टेलीग्राम पर बताया कि ड्रोन ने 18वीं सदी की इमारत पोट्योमकिन पैलेस को भी नुकसान पहुंचाया, जिसे रूस की शाही ताकत के प्रतीक के रूप में बनाया गया था, जो अब रचनात्मक युवाओं का केंद्र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *