मुंबई : चाकू के हमले से बुरी तरह घायल हुए फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को पांच दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 16 जनवरी को रात करीब 2 बजे सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल खुद गए थे और वहां भर्ती हुए थे. मंगलवार को सैफ का इलाज करने वाले 4 डॉक्टरों की टीम ने कहा था कि उन्होंने परिवार को सैफ को अस्पताल से घर ले जाने की मंजूरी दे दी. वे मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट पहुंचे हैं. वे पीछे के दरवाजे से अपने घर में दाखिल हुए हैं.
मंगलवार सुबह करीना कपूर खान खुद अस्पताल पहुंचीं थीं और डिस्चार्ज से जुड़े तमाम कागजी कार्रवाई करने के बाद बहन करिश्मा कपूर के साथ वापस लौट गई थीं. बाद में सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिली और वो घर के लिए रवाना हुए. सैफ अब अपने घर पहुंच गए हैं और डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार रेस्ट पर रहेंगे.
रोनित रॉय पहुंचे अस्पताल : सैफ अली खान को जो एजेंसी सिक्योरिटी मुहैया कराती है वो बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय की ही है. ऐसे में रोनित रॉय भी सैफ अली खान के डिस्चार्ज होने से पहले लीलावती अस्पताल पहुंच गए हैं. सैफ को लिलावती से उनके घर तक ले जाने का जिम्मा रोनित रॉय के सिक्युरिटी कम्पनी का ही है. पुलिस भी इस दौरान उनके साथ रहेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो जब सैफ डिस्चार्ज होंगे उस दौरान पुलिस की 2 गाड़ियों के साथ 3 अन्य गाड़िया शामिल होंगी जो सैफ को घर तक लेकर जाएंगी. इससे पहले जब हमला हुआ था उसके दो दिन पहले भी रोनित, सैफ के घर गए थे.
डॉक्टर्स ने दी ये सलाह : डॉक्टर्स की टीम ने सैफ अली खान को सलाह दी है. डॉक्टर्स की टीम की तरफ से उन्हें सख्त निर्देश मिले हैं कि वे कोई भी भारी सामान नहीं उठा सकते हैं. उन्हें जिम जाने की रोक है और इसी के साथ जब तक वे पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं उन्हें शूटिंग करने की भी मनाही है. पूरी तरह से ठीक होने तक उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई है.