क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है? आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का पोस्ट

Salman-Khurshid-Cong-Leader

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इन दिनों भारत की ओर से एक कूटनीतिक मिशन पर विदेशों में हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश दुनिया तक पहुंचाने के लिए वह मलेशिया में हैं। इससे पहले वह इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा कर चुके हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में चिंता जताई। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ‘जब हम आतंकवाद के खिलाफ मिशन पर हैं और भारत का संदेश दुनिया को दे रहे हैं, तब यह देखना दुखद है कि देश में कुछ लोग राजनीतिक वफादारियों का हिसाब-किताब कर रहे हैं। क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है?’

अपनी पार्टी के नेताओं का शशि थरूर पर निशाना : सलमान खुर्शीद की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर को खुद उनकी पार्टी के नेताओं ने ही आलोचना का निशाना बनाया है। दरअसल, थरूर ने विदेश में दिए बयान में केंद्र सरकार की आतंकवाद पर नीति की तारीफ कर दी थी, जिसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भाजपा का समर्थन माना। कांग्रेस नेता उदित राज ने तो उन्हें ‘भाजपा का सुपर प्रवक्ता’ तक कह दिया। थरूर भी इस समय भारत सरकार के इसी सात दलों के अंतरराष्ट्रीय मिशन का हिस्सा हैं और ब्राजील में हैं।

अनुच्छेद 370 पर सलमान खुर्शीद का बयान : इससे पहले सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में थिंक टैंक के साथ बातचीत में कहा था कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति से कश्मीर की समस्याओं को अंत मिला। उनके इस बयान का स्वागत बीजेपी नेताओं ने किया, लेकिन विपक्षी खेमे में हलचल मच गई।

भाजपा ने किया पलटवार : भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सलमान खुर्शीद की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘शशि थरूर, मनीष तिवारी के बाद अब सलमान खुर्शीद ने भी कांग्रेस और I.N.D.I. गठबंधन को आईना दिखाया है। जब पूरा प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश गया है, कुछ लोग देश में राजनीति करने में लगे हैं। क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है?’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस परिवारवादी राजनीति और परिवार के हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखती है।

राहुल गांधी पर भाजपा का निशाना : भाजपा नेता ने कांग्रेस के नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भी सीधा हमला करते हुए कहा, ‘जब प्रतिनिधिमंडल दुनिया को बता रहा है कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, तब नेता विपक्ष यह साबित करने में लगे हैं कि पाकिस्तान जीता और भारत हार गया।’ शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के जयराम रमेश और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत के हालिया बयानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जयराम रमेश ने आतंकवादियों की तुलना सांसदों से की। संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर को विफल बताया। राहुल गांधी ने सेना पर बार-बार सवाल उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *