धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां आधा दर्जन युवक और युवती धरे गए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही पकड़े गए युवक-युवती से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने सभी युवक-युवती के अभिभावकों को पुलिस स्टेशन बुलाया है।
बताते चले कि सरायढेला पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाये जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की। जिसके बाद होटल से कई युवक- युवती धरे गए है। छापेमारी के बाद कुछ होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि इन दिनों कुछ होटलो में अनैतिक और गैर कानूनी कार्य धड़ल्ले से हो रहा है।