चीन : ऑपरेशन सिंदूर के बाद SCO समिट में भारत-पाक आमने-सामने, PM मोदी ने शहबाज से बनाई दूरी

SCO-Summit-in-China

नई दिल्ली/तियानजिन : पीएम नरेंद्र मोदी का रविवार शाम शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के आधिकारिक रिसेप्शन में शानदार स्वागत किया गया। मेजबान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पत्नी पेंग लियुआन ने हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। एससीओ नेताओं का औपचारिक ग्रुप फोटो भी हुआ। इस दौरान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बाद भारत और पाकिस्तान के पीएम एक मंच पर नजर आए। हालांकि पीएम मोदी ने शहबाज से दूरी बनाए रखी।

कई देशों के नेताओं से पीएम मोदी ने की मुलाकात : पीएम मोदी ने म्यांमार, मालदीव, नेपाल समेत तमाम प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। मैत्रीपूर्ण, व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भी बातचीत की। दोनों देशों के बीच विकासात्मक साझेदारी का उल्लेख किया।

भारत-म्यांमार के बीच बिगड़े रिश्तों के पटरी पर लौटने के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने मिस्र के पीएम मुस्तफा मदबौली से मुलाकात के दौरान कुछ साल पहले की अपनी मिस्र यात्रा को याद करते हुए कहा, हमारी दोस्ती नई ऊंचाइयों को छू रही है। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आने वाले समय में लाभकारी अवसरों को लेकर उम्मीदें जताईं।

पड़ोस प्रथम की नीति भारत के लिए बेहद अहम : पीएम मोदी ने म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति और सैन्य प्रमुख, वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। पीएम ने कहा कि भारत अपनी पड़ोस प्रथम, एक्ट ईस्ट और हिंद-प्रशांत नीतियों के तहत म्यांमार के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विकास साझेदारी, रक्षा एवं सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और सीमा व्यापार सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर भावी परिदृश्य पर चर्चा की। पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा कनेक्टिविटी परियोजनाओं की प्रगति दोनों देशों के लोगों के बीच बेहतर संपर्क को प्रेरित करेगी, साथ ही भारत की एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप क्षेत्रीय सहयोग और एकीकरण को भी बढ़ावा देगी।

रेड फ्लैग कार का इस्तेमाल कर रहे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आने-जाने के लिए रेड फ्लैग कार का इस्तेमाल करेंगे। वह सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इसी कार से पहुंचे। रेड फ्लैग के नाम से चर्चित इस कार को चीन की सरकारी कंपनी फर्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्स बनाती है। इसे चीन की रॉल्स रॉयस भी कहा जाता है।

जिनपिंग की खास कार होंगची में सफर कर रहे मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी पसंदीदा कार होंगची-5 मुहैया कराई है। जिनपिंग अपनी यात्राओं के दौरान इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। जिनपिंग 2019 में जब भारत दौरे पर आए थे, तब उन्होंने इसी कार का इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *