हिंडन एयरबेस पहुंचीं शेख हसीना, विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को किया ब्रीफ

sekh-hasina

नई दिल्ली : बांग्लादेश में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. सेना ने वहां पर अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है. इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को राजधानी ढाका में शेख हसीना के सरकारी आवास में घुस गए और जमकर लूटपाट तथा तोड़फोड़ की. उनके पिता मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ डाला. यही नहीं पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी गई.

PM मोदी से मिलने पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर : बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी से मिलने संसद भवन स्थित पीएम ऑफिस पहुंचे हैं.

एयर इंडिया ने रद्द की ढाका की अपनी उड़ान : एयर इंडिया ने बांग्लादेश में लगातार होती परिस्थितियों को देखते हुए ढाका के लिए अपनी उड़ान को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया ने जारी बयान में कहा कि बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फ़र्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों की मदद कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें.

भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थिति सामान्य : बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है. बीएसएफ फिलहाल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के लगातार संपर्क में बना हुआ है. दोनों तरफ से जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है. बॉर्डर पर सभी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. बीएसएफ की सीमा भारती पोस्ट के सारे अधिकारियों और जवानों को भारत बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर ड्यूटी करने के अहम निर्देश दिए गए हैं. लेकिन भारत से सटे बांग्लादेश की सीमावर्ती इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *