यूपी : सेक्स वर्कर की हत्या कर नजर मोहम्मद ने लूट लिए गहने, शव को स्कूटी पर ले जाते दिखा आरोपी

sex-worker-murder

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले यानी 28 जुलाई को गाजियाबाद पुलिस को हाइवे किनारे नाले में एक महिला का शव मिला था। महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कुछ ही समय में पुलिस ने इस केस को सुलझा दिया। अब पुलिस ने केस को सुलझाते हुए यह पता कर लिया है कि वो महिला कौन थी, उसकी हत्या किसने की, कैसे और कब की।

नजर मोहम्मद ने सेक्स वर्कर को मारा : आपको बता दें कि पुलिस को जिस महिला का शव नाले में मिला था उसका नाम पूजा शर्मा है और वो एक सेक्स वर्कर थी। उसकी हत्या नजर मोहम्मद नाम के एक आदमी ने की और ये नजर की पूजा से कई सालों पुरानी जान-पहचान थी। दरअसल 26 जुलाई को नजर से मिलने के लिए पूजा उसके घर पर गई थी। वहां पर नजर ने पूजा को पहले तो शराब पिलाई और उसके बाद ईंट से हमला करके उसे मार दिया।

पूजा की हत्या करने के बाद नजर ने उसके शव को एक बोरी में डाला और फिर स्कूटी पर रखकर उसे निकला और जाकर नाले में फेंक दिया। जब पूजा नजर मोहम्मद से मिलने के लिए गई थी तब उसे सोने के गहने पहने हुए थे। पुलिस ने आरोपी नजर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पूजा के गहने भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के सामने आरोपी ने क्या कहा? : जब पुलिस ने आरोपी से हत्या के बारे में पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि, ‘पूजा उसकी पुरानी दोस्त थी। 26 जुलाई की रात पूजा उससे मिलने आई थी। तब पूजा के पास सोने-चांदी के कुछ गहने थे जिन्हें उसके मन में लालच आ गया। उसने उसी रात पूजा की सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी और उसकी लाश को स्कूटी पर रखकर सैन विहार विहार के नाले में फेंक दिया।’ आरोपी ने आगे कहा कि वो जानता था कि पूजा के घर वाले उसके साथ नहीं रहते हैं तो उसके बारे में कोई पूछने नहीं आएगा।

आपको बता दें कि पुलिस को 28 जुलाई 2025 को शव मिला जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद जांच के लिए 3 टीमों का गठन किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। एक CCTV फुटेज में आरोपी शव को स्कूटी पर लेकर जाते हुए भी नजर आया। पुलिस को आरोपी के पास से मर्डर में इस्तेमाल की गई ईंट, स्कूटी, मृतका की एक सोने की मोटी चेन, एक छोटी चैन, पायल और 39,500 रुपए बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *