शेयर बाजार कमजोर; सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 24200 से नीचे आया

share-market

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारेबारी दिन सेंसेक्स 502.25 (0.62%) अंक टूटकर 80,182.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 137.16 (-0.56%) अंक फिसलकर 24,198.85 पर पहुंच गया। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने के पहले बाजार में जमकर बिकवाली दिखी। एनएमडीसी के शेयरों में 6% जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई।

विदेशी फंडों की निकासी से बाजार में आई गिरावट : विदेशी फंडों की निकासी के बीच निवेशकों की ओर से यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों की बिकवाली के कारण बुधवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट देखी गई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 80,182.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 634.38 अंक या 0.78 प्रतिशत गिरकर 80,050.07 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 24,198.85 पर आ गया।

मंगलवार को एफआईआई ने 6,410 करोड़ रुपये की बिकवाली की : बाजार के जानकारों के अनुसार, “निकट भविष्य में बाजार की स्थिति कमजोर हो गई है, क्योंकि एफआईआई तेजी के दौरान बिकवाली कर रहे हैं। कल नकदी बाजार में एफआईआई की ओर से 6,410 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली से संकेत मिलता है कि बाजार में उछाल के कारण और अधिक बिकवाली हो सकती है।” जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “आज वैश्विक बाजारों का ध्यान फेड के आज रात आने वाले संभावित निर्णय पर रहेगा। बाजार ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद कर ली है। इसलिए, ध्यान फेड की टिप्पणी पर रहेगा।”

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल : 30 शेयरों वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस मुख्य रूप से पिछड़े रहे। इसके विपरीत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज को लाभ हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 6,409.86 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

वैश्विक बाजार में दिखा मिला-जुला रुख : एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि टोक्यो में गिरावट रही। मध्य सत्र के सौदों में यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 73.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बीएसई का सूचकांक 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 80,684.45 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत गिरकर 24,336 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *