नई दिल्ली : पिछले हफ्ते लगातार रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार करने वाले घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ी बिकवाली दिखी। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,272.07 (1.48%) अंकों की गिरावट के साथ 84,299.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 368.11 (1.41%) अंक फिसलकर 25,810.85 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बड़ी बिकवाली दिखी।
पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव का बाजार पर दिखा नकारात्मक असर : पश्चिम एशिया में बढ़े भू-राजनीतिक तनाव और जापान के बाजार में आई गिरावट के बाद प्रमुख भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को 1.5 प्रतिशत तक फिसल गए। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मजबूती बिकवाली दिखी। विश्लेषकों के अनुसार पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली और विदेशी फंड्स की निकासी के कारण बाजार का रुझान नकारात्मक हुआ।
रिलायंस इंडट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा फिसले : सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, महिद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी बिकवाली हुई। इसके विपरीत, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।