नई दिल्ली : मिस्र ( Egypt) के हर्गड़ा शहर के पास लाल सागर (Red Sea) हुरगाडा के तट पर एक टूरिस्ट पनडुब्बी डूबने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सिंदबाद नाम के इस पनडुब्बी में करीब 44 लोग सवार थे. वहीं, रूसी सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि मिस्र में डूबी पर्यटक पनडुब्बी से 38 रूसी लोगों को बचा लिया गया है.
डेलीमेल के मुताबिक, घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ले जाने के लिए 21 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. सभी लोग मिस्र की कोरल फीस और ट्रॉपिकल मछलियों को एक्सप्लोर करने निकले थे, लेकिन जहाज इससे पहले ही हादसे का शिकार हो गई. यह पनडुब्बी 72 फीट की गहराई तक गोता लगा सकता है. हालांकि, यह इससे पहले ही किसी कारण से डूब गई. सबमरीन डूबने की वजह का पता लगाया जा रहा है.
सिंदबाद पनडुब्बी कई सालों से चल रही थी, जिससे टूरिस्टों को समुद्र के नीचे 25 मीटर (82 फीट) गोता लगाने का मौका मिलता था, ताकि वे 500 मीटर की कोरल रीफ और उसके समुद्री जीवन का पता लगा सकें. इसकी वेबसाइट के मुताबिक, यह जहाज दुनिया भर में मौजूद सिर्फ़ 14 रियल रिक्रिएशनल पनडुब्बियों में से एक है. फिनलैंड में डिजाइन की गई यह पनडुब्बी 44 यात्रियों और दो चालक दल के सदस्यों को ले जा सकती है.
‘सभी यात्री रूस के थे’ : वहीं, रूसी दूतावास ने फेसबुक पर एक बयान में पुष्टि की कि जहाज एक नियमित पानी के नीचे सैर कर रहा था, और उसमें नाबालिगों सहित 45 रूसी पर्यटक सवार थे. दूतावास ने कहा कि अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें होटलों और हॉस्पिटलों में ले जाया गया, लेकिन किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की सूचना नहीं मिली. रूसी राजनयिक घटनास्थल पर हैं और जांच जारी है.
इससे पहले तीन लोगों की मौत : मिस्र में पर्यटक नौकाओं से जुड़ी यह पहली घटना नहीं है. पिछले साल नवंबर में भी 44 यात्रियों को ले जा रही एक पर्यटक नौका मिस्र के मार्सा आलम के पास लाल सागर में डूब गई थी. जांच से पता चला है कि नौका एक बड़ी लहर से टकराने के बाद पलट गई थी. तब गवर्नर अमर हनाफी ने पुष्टि की कि थी कि उस समय 28 यात्रियों को बचा लिया गया था, जिनमें से गंभीर रूप से कुछ लोगों को इलाज के लिए हवाई जहाज से ले जाया गया था. हालांकि, घटनास्थल से बाद में तीन शव बरामद किए गए.