नई दिल्ली : अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म, जो पहले 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, अब 1 अगस्त, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।
हालांकि, निर्माताओं ने इसके पीछे का कारण अभी तक नहीं बताया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये मोहित सूरी की ‘सैयारा’ का असर है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने पहले ही दिन डबल डिजिट में कमाई की है।
मेकर्स ने नई रिलीज डेट का किया ऐलान : शनिवार को मेकर्स की ओर से एक पोस्ट के साथ इस खबर को साझा किया और लिखा, “जस्सी पाजी और टोली आपको 1 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में देखेंगे।” यह फिल्म विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और मोहित जैन और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखित है।
इसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, रवि किशन, मुकुल देव और अन्य मुख्य भूमिका में हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह फिल्म 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की दूसरी किस्त है।
तरण आदर्श का पोस्ट : जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार 2’ को पोस्टपोन किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- ‘समझदारी भरा फैसला – अजय देवगन – जियो स्टूडियो ‘सन ऑफ सरदार 2′ को अब एक हफ्ते बाद – 1 अगस्त 2025 को रिलीज करेंगे…’ यूजर्स भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते दिखे और मेकर्स के फैसले की तारीफ करते दिखे।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘सैयारा’ ने धूम मचा रखी है। फिल्म 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जिसमें एक नई और फ्रेश जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए। इन दोनों नए कलाकारों ने अपने डेब्यू के साथ पहले दिन ही डबल डिजिट में कमाई करके इतिहास रच दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है।