साउथ कोरिया : फाइटर जेट ने अपने नागरिकों पर गिराए 8 बम, ऐसी एयरफोर्स हो, तो दुश्मन की क्या जरूरत!

South-Korea-Bombing-Airforce

नई दिल्ली : साउथ कोरिया के एक फाइटर जेट ने गुरुवार को अपने ही नागरिकों पर एक के बाद एक 8 बम गिरा दिए. दरअसल, इस दौरान मिलिट्री एक्सरसाइज चल रही थी. अब बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये हादसे पायलट की लापरवाही की वजह से हुआ है. वायुसेना का कहना है कि पायलट ने गलत जगह दर्ज कर दी थी, जिसकी वजह से बम उन इलाकों में गिर गए जहां लोग रहते हैं.

सैन्य अभ्यास हुआ रद्द : इस हादसे के बाद अब सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया गया है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक चर्च और घर को काफी नुकसान हुआ है. यह घटना उत्तर कोरिया की सीमा के करीब पोचियन शहर में हुई है. मीडिया में आई जानकारी की मानें तो 8 में सिर्फ एक ही बम फटा है. वहीं, बाकी बचे 7 बमों को नष्ट करने के लिए सुरक्षा अधिकारी कोशिश में जुटे हुए हैं.

साउथ कोरिया वायुसेना ने मानी गलती : इस घटना को लेकर साउथ कोरिया वायुसेना की ओर से कहा गया है कि अमेरिका वायुसेना संग जॉइंट एक्सरसाइज करने से पहले अभ्यास किया जा रहा था. इस दौरान गलती यह हो गई कि KF-16 फाइटर जेट ने MK-82 फाइटर जेट वाले 8 बम गिरा दिए. उन्होंने कहा कि जो बम गलती से गिरा दिए गए हैं वो फायरिंग रेंज से बाहर गिरे थे. इसी के साथ दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह इस घटना की जांच कर रहे हैं.

प्रभावित लोगों को मिलेगा मुआवजा : उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में जो भी लोग प्रभावित हुए हैं उन्हें वह मुआवजा देने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं, इलाके के आसपास के लोगों को भी किसी सुरक्षित जगह पर ले जाया जा चुका है.

10 मार्च से शुरू होगी एक्सरसाइज : गौरतलब है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया मिलकर 10 मार्च से 20 मार्च तक एक एक्सरसाइज करने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद यह पहला अभ्यास किया जा रहा है. इस अभ्यास को उस समय किया जा रहा है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया, रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ रहे गठबंधन को लेकर परेशान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *