नई दिल्ली/बार्सिलोना : स्पेन के शहर सेविले के पास बुधवार को एक केमिकल प्लांट में धमाका हो गया। प्लांट में धमाके के बाद हवा में घने काले धुएं का एक बड़ा गुबार फैल गया। अंडालूसिया के क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार, प्लांट में धमाके के चलते दो लोग घायल हो गए। एक कर्मचारी को हल्की जलन हुई और एक दमकल कर्मी को चक्कर आने की शिकायत हुई। धमाके के बाद अधिकारियों ने आसपास के लोगों को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी है।
अधिकारियों के अनुसार, सेविले शहर से 16 किलोमीटर दूर अल्काला डी गुआडाइरा नामक जगह पर धमाका दोपहर के समय हुआ। यह प्लांट एक औद्योगिक इलाके में है। आपातकालीन सेवाओं ने प्लांट के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया है। साथ ही प्लांट के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लगभग 25,000 लोगों के मोबाइल पर स्वास्थ्य अलर्ट भेजा गया है, जिसमें लोगों को मास्क पहनने और घरों की खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि प्लांट में कौन से रसायन शामिल थे।
प्लेनसुर कंपनी के परिसर में हुआ धमाका : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमाका प्लेनसुर नामक कंपनी के परिसर में हुआ, जो केमिकल उत्पादों की पैकेजिंग और वितरण का काम करती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, औद्योगिक प्लांट लगभग 11,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें एक बड़ा गोदाम भी है।
इससे पहले उत्तरी-पूर्वी स्पेन में केमिकल फैक्ट्री में लगी थी आग : हाल के दिनों में स्पेन में किसी केमिकल प्लांट में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, शनिवार को उत्तर-पूर्वी स्पेन में एक और केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसके चलते आपातकालीन सेवाओं को 150,000 लोगों को स्वास्थ्य अलर्ट जारी करना पड़ा। इस दौरान फैक्ट्री के आसपास के पांच शहरों के लोगों को घरों में रहने की चेतावनी जारी की गई थी।