पाकिस्तान : भारत क्रिकेट पर भी करेगा स्ट्राइक! पाकिस्तानियों का रोना-धोना शुरू…मीडिया में चर्चा

Sports-Strike-On-PAK-T20-World-Cup

नई दिल्ली : पाकिस्तान तो अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के नुकसान से भी नहीं उबर पाया है. ऐसे में अगर भारत ने T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से ही इनकार कर दिया तब पाकिस्तानी क्रिकेट का क्या होगा. क्या भारत ने अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप का भी बॉयकॉट कर दिया है? क्या पाकिस्तान की वजह से भारत इस टूर्नामेंट की भी मेजबानी नहीं करेगा. इन सवालों से आज पाकिस्तान की 25 करोड़ अवाम का दिमाग फटने लगा.

पाकिस्तानियों का फिर रोना-धोना शुरू : पहले चैंपियंस ट्रॉफी, फिर एशिया कप और अब वर्ल्ड कप-T-20. अभी तक को पाकिस्तानियों के चैंपियंस ट्रॉफी वाले आंसू भी नहीं सूखे थे कि पाकिस्तानियों का रोना-धोना फिर से शुरू हो गया है. इंडिया ने ना किसी से कहा और ना कोई आधिकारिक बयान आया. लेकिन ना जाने पाकिस्तान के इन सड़क छाप क्रिकेट एक्सपर्ट्स को कहां से खबर मिल गई कि भारत 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा.

क्या पाकिस्तान से फिर नहीं खेलेगा भारत? : सही बात ये है कि भारत पाकिस्तानी क्रिकेट को आइसोलेशन में नहीं डाल रहा है बल्कि पाकिस्तान की हरकतें ही ऐसी हैं कि वो डिजर्व करता है आइसोलेशन में जाना. T-20 वर्ल्ड कप होने में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त है. मगर पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की चर्चा अभी से शुरू हो गई है कि भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा. ना तो T-20 वर्ल्ड कप और ना ही एशिया कप.

अगले साल होने जा रहा T20 वर्ल्ड कप : वैसे भारत एशिया कप को होस्ट नहीं करेगा. ये बात को तय मानी जा रही है. जहां तक अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप का सवाल है तो उसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगा. इसकी वजह ये है कि T20 वर्ल्ड कप को भारत अकेला नहीं बल्कि श्रीलंका के साथ मिलकर होस्ट कर रहा है. ऐसे में अगर भारत इसकी होस्टिंग से पीछे हटता है तो श्रीलंका के लिए अकेले पूरे टूर्नामेंट का आयोजित करना मुश्किल हो जाएगा.

पाकिस्तानी क्रिकेट के सामने अनेक मुश्किलें : खैर पाकिस्तानी तो ठहरे मंदबुद्धि. वो क्या कुछ सोचते हैं, उसके बारे में दुनिया ज्यादा नहीं सोचती है. खासकर हिंदुस्तान जहां तक T20 वर्ल्ड कप का सवाल है तो कोशिश इस बात की होगी कि पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका में ही करा दिए जाएं और भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा जाए. रही बात भारत-पाकिस्तान के सेमीफाइनल में भिड़ने की तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जो हालात है ना तो ये तय है कि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले बांग्लादेश या अफगानिस्तान की टीम पहले ही निपटा देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *