नई दिल्ली : सूडान की राजधानी खार्तूम के उत्तर में हुए एक बड़े विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. यह सैन्य विमान मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कई सैन्यकर्मियों के साथ आम नागरिक भी मारे गए. स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सरकारी अस्पतालों में जारी है.
यह हादसा ओमदुरमन के अल-हारा 75 क्षेत्र में हुआ, जहां विमान एक घर पर गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. लेकिन अचानक वह नियंत्रण खो बैठा और नीचे गिर गया. विमान के गिरते ही इलाके में आग लग गई, जिससे कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
सूडानी सेना ने बताया कि यह विमान खार्तूम से लगभग 22 किलोमीटर उत्तर में स्थित वाडी सेडना एयरबेस से उड़ान भरा था. शुरुआती जांच में सामने आया कि यह दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई. हादसे में एक ब्रिगेडियर जनरल समेत कई उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी और सैनिक मारे गए हैं.
हादसे के बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय स्वयंसेवी संगठन करारी प्रतिरोध समितियों ने बताया कि हादसे के बाद कई जले हुए शव और गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों में कम से कम पांच आम नागरिक भी शामिल हैं.
यह विमान हादसा ऐसे समय में हुआ है जब सूडान पहले से ही गंभीर संघर्षों से जूझ रहा है. अप्रैल 2023 से सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चल रही हिंसा में अब तक 29,600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 1.5 करोड़ से अधिक लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. इस तरह के हादसे देश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं.