तेलंगाना : 15 महीने के बेटे को बस स्टैंड की बेंच पर छोड़कर भागी मां, प्रेमी की बाइक पर हुई फरार; VIDEO  

Telangana-Bus-Stand

नलगोंडा : तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने 15 महीने के बेटे को नलगोंडा आरटीसी बस स्टैंड की बेंच पर छोड़कर एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई। बच्चा अकेला बैठा रो रहा था। राहगीरों और डिपो कर्मचारियों ने जब रोते हुए बच्चे को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। यह पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो गया। जिसने भी यह वीडियो देखा उसका दिल झकझोर गया।

क्या है पूरा मामला? : बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 25 साल है और वह हैदराबाद की रहने वाली है। कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर नलगोंडा के एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई। महिला अपने 15 महीने के बेटे के साथ उस युवक से मिलने नलगोंडा पहुंची थी। वहां युवक उसे लेने बाइक पर बस स्टैंड पहुंचा। जब युवक ने उसे अपने साथ चलने को कहा तो महिला ने अपने बेटे को बस स्टैंड की बेंच पर बैठाया और बिना पीछे देखे युवक की बाइक पर बैठकर चली गई। इसके बाद बच्चा अपनी मां को ढूंढने के लिए इधर-उधर भागता रहा और फिर बेंच पर बैठकर रोने लगा।

CCTV में दिखी महिला : उसे रोता देख बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और डिपो कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तब फुटेज में एक महिला उस बच्चे के साथ साफ दिखी। एक और दूसरी फुटेज में वह एक युवक की बाइक के पीछे बैठकर जाती दिखी। पुलिस ने बाइक नंबर की मदद से युवक की तलाश शुरू की, जो उसके दोस्त के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे पूरी कहानी पुलिस के सामने आई।

पुलिस ने किसे सौंपा बच्चा? : पुलिस ने महिला, उसके पति और युवक थाने बुलाकर काउंसलिंग की। इस दौरान महिला ने स्वीकार किया कि वह उस युवक को पसंद करती है और उसी के साथ जाना चाहती थी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और उसे पिता को सौंप दिया। वहीं, घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मां के रवैये की तीखी आलोचना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *