नई दिल्ली : भारतीय खेल जगत में पिछले कई सालों से तलाक की होड़ मची हुई है. फिर बात चाहे क्रिकेट की हो या किसी भी खेल की. हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और सानिया मिर्जा जैसे स्टार पहले ही अपने पार्टनर से अलग हो चुके हैं. अब टेनिस स्टार साइना नेहवाल के ब्रेकअप पोस्ट ने सभी को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने अपने पति और पुरुष बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप के साथ 7 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है.
2018 में हुई थी शादी : ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने अपने इस फैसले से सभी को झटका दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लगभग 11.30 बजे पोस्ट किया और खलबली मचा दी. लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. लेकिन ये रिश्ता 7 साल ही चला. 35 साल की साइना ने इंस्टा पर एक भावुक पोस्ट लिखा और अपने पति के साथ अलग होने के फैसले को जगजाहिर कर दिया.
साइना का भावुक पोस्ट : साइना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है. काफी सोच-विचार के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून, तरक्की और राहत चुन रहे हैं.’
क्या है वजह? : हैरानी की बात ये है कि दोनों के अलग होने की अफवाहें भी नहीं थीं. जिसके चलते इसके पीछे की वजह नहीं पता लग पाई है. साइना ने आगे लिखा, ‘मैं इन यादों के लिए हमेशा आभारी हूं और आगे बढ़ते हुए सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. ऐसे वक्त पर हमारी निजता को समझने और इसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.’