VIDEO : टेक्सास के एयरपोर्ट पर न्यूड होकर अश्लील हरकतें करने लगी महिला, दांतों से काटा और किये हमले 

Texas-Airport-Nude-Lady-Hungama

नई दिल्ली : अमेरिका के टेक्सास स्थित एक एयरपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला न्यूड होकर वहां चल रहे मुसफिरों पर हिंसक हो गई. खबर है कि महिला ने पहले अपने कपड़े उतारे उसके बाद लोगों को घायल किया. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों को दांतों से भी काटा और खुद को देवी वीनस बताया. पूरी घटना का वीडियो डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा पामा नामक महिला को 14 मार्च को ‘उन्मादी प्रकरण’ हुआ था. वीडियो में वह सुरक्षा गार्डों पर चिल्लाती और गाली-गलौज करती भी नजर आ रही हैं. पाल्मा ने एयरपोर्ट पर एक रेस्तरां मैनेजर के सिर और चेहरे पर भी से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.

पुलिस ने हिरासत में लिया : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पामा पूरी तरह से न्यूड है और पानी फेंक रही है और बेतहाशा नाच रही है. अश्लील हरकतें कर रही है. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला ने पामा को पहनने के लिए कोट भी दिया, लेकिन वो कोट पहनने के बजाय वहां से भाग खड़ी हुई और जोर-जोर से शोर मचाने लगी. इसके बाद उसने बार-बार अपना फोन दूसरी स्क्रीन पर फेंका और एयरपोर्ट पर एक मॉनिटर तोड़ दिया और फिर इमरजेंसी दरवाजे के पीछे छिप गई. हालांकि, पुलिस ने आखिरकार उसे हिरासत में ले लिया.

महिला का दावा : महिला ने यह भी दावा किया कि वह एरियल और पोकाहोंटस सहित कई डिज्नी राजकुमारियों की तरह पहचान रखती है. उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपनी 8 साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही थी. साथ ही, पामा ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि उसने उस दिन अपनी दवा नहीं ली थी. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि वह किस तरह की दवा ले रही थी और कौन सी बीमारी से ग्रसित हैं.

जांच में जुटी पुलिस : फिलहाल इतने व्यस्त एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना की वजह साफ नहीं सकी है. कहा जा रहा है कि पामा मानसिक बीमारी का शिकार हो सकती हैं, लेकिन स्थिति साफ नहीं है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *