नई दिल्ली : थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर भयंकर जंग छिड़ गई है. अलजजीरा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि थाई और कंबोडियाई सैनिकों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या थाईलैंड में 15 और कंबोडिया में एक हो गई है. यानी अब तक इस झड़प पर 16 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों देशों के बॉर्डर के पास रहने वाले करीब 1,20,000 से ज़्यादा लोग पलायन कर रहे हैं.
शुक्रवार को भीषण लड़ाई, तोप और चले रॉकेट : शुक्रवार को दूसरे दिन भी भीषण लड़ाई जारी रही, दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर रॉकेट, तोप और भारी हथियारों से हमले कर रही हैं. कंबोडिया ने बीएम-21 रॉकेट लांचर से थाईलैंड के सिसाकेट में एक पेट्रोल पंप पर हमला किया, जिसमें 6 लोग मारे गए. वहां की दुकान और आसपास की इमारतें जलकर खाक हो गईं. थाईलैंड का कहना है कि कंबोडिया ने उनके अस्पताल पर भी गोले दागे, जिसे वे युद्ध अपराध मानते हैं.
F-16 विमानों से हमला : जवाब में थाईलैंड ने 6 F-16 विमानों से कंबोडिया के दो सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया. करीब दस सालों बाद दोनों दक्षिण पूर्व एशियाई पड़ोसियों के बीच सबसे खतरनाक खूनी सैन्य टकराव चल रहा है. कार्यवाहक थाई प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि इस तरह के हालात रहे तो जंग और भयंकर हो सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल झड़पों में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.
12 जगहों पर जमकर झड़प : जबकि एक थाई सैन्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विवादित सीमा पर 12 जगहों पर झड़पें हुई हैं, जबकि एक दिन पहले छह जगहों पर हुई थीं. इससे लड़ाई के बढ़ने का संकेत मिलता है. सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल सुरसंत कोंगसिरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कंबोडिया ने भारी हथियारों का इस्तेमाल जारी रखा है. 12 जगहों में ता मुएन थॉम, ता क्वाई, चोंग बो, प्रियाह विहार और चोंग अन मा शामिल हैं. दोनों देश एक-दूसरे पर पहले गोली चलाने का इल्जाम लगा रहे हैं. थाईलैंड का कहना है कि कंबोडिया ने ड्रोन और रॉकेट से उनके ठिकानों पर हमला किया, जबकि कंबोडिया का दावा है कि थाईलैंड ने पहले ड्रोन भेजा और मंदिर के पास फायरिंग शुरू की.
16 लोगों की मौत : थाईलैंड के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को शुरू हुई लड़ाई में कम से कम 14 नागरिक और एक सैनिक मारे गए. कंबोडिया के ओड्डार मींचे सीमावर्ती प्रांत के एक स्थानीय प्रांतीय अधिकारी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि थाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं.
विश्व धरोहर को नुकसान, जंग की वजह? : द नोम पेन्ह पोस्ट के अनुसार, कंबोडिया के संस्कृति और ललित कला मंत्रालय ने दावा किया है कि थाईलैंड के हमलों से यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध विश्व धरोहर स्थल प्रीह विहियर मंदिर को “काफी नुकसान” हुआ है. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद कोई नई बात नहीं. प्रीह विहार मंदिर जैसे इलाकों को लेकर दोनों पहले भी कई बार भिड़ चुके हैं. इस जगह को दोनों देश अपना मानते हैं.